Skip to main content

मांगों को लेकर दिव्यांगजनों ने रैली निकालकर किया प्रदर्शन

 तहसील प्रशासन और एडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन


हरिद्वार। विभिन्न मांगो को लेकर दिव्यांगजनों ने जनहित दिव्यांग सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष सुंदरलाल गौतम और देवभूमि बधिर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप अरोड़ा के नेतृत्व में रानीपुर मोड़ पर धरना प्रदर्शन किया और तहसील तक रैली निकाली। तहसील में प्रदर्शन के बाद दिव्यांगजनों ने तहसील प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। धरना, प्रदर्शन और रैली में बड़ी संख्या में मूक बधिर और दिव्यांगजन शामिल हुए। इसके बाद दिव्यांगजन जिला मुख्यालय रोशनाबाद पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एडीएम को सौंपा। ज्ञापन में मूक बधिरों के लिए हर सरकारी विभाग में इंटरप्रेटर की नियुक्ति, पेंशन 10हजार करने,निशुल्क बिजली प्रदान करने,आवास और कृषि कार्य हेतु पट्टे आवंटित करने,दिव्यांगजनों के लिए नगर निकाय से लोकसभा तक सीटे आरक्षित करने, अतिशीघ्र बैकलॉग भर्ती आदि शामिल है। जनहित दिव्यांग सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष सुंदरलाल गौतम ने कहा कि काफी वर्षो से सरकार को कई मांगों का ज्ञापन देकर अवगत कराया जा रहा है। लेकिन सरकार ने दिव्ययांगजनों की मांगो को नजर अंदाज कर दिया। भगवानपुर,लक्सर,रुड़की में धरने प्रदर्शन के बाद आज चौथे चरण में हरिद्वार धर्मनगरी में प्रदर्शन किया गया। देवभूमि बधिर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप अरोड़ा ने कहा कि यदि सरकार मूक बधिर और दिव्यांगजनों की सुध नहीं लेगी तो देहरादून में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। आंदोलन में प्रदेश भर से हजारों की संख्या में दिव्यांगजन भाग लेगे। प्रदेश महामंत्री अनूप कुमार ने कहा कि यही हाल रहा तो आने वाले लोकसभा चुनाव में दिव्यांगजन एक साथ नोटा दबायेगे। प्रदर्शन में प्रदेश सचिव सहेंद्र कुमार,जिला उपाध्यक्ष शिवदास, संगठन मंत्री यूसुफ,रुड़की ब्लॉक अध्यक्ष शहनवाज,देवभूमि बधिर एसोसिएशन के पदाधिकारी अतुल राठौर,विवेक केशवानी,देव शर्मा,विद्यांशु खुल्लर, सरदार मोंटू, गिरीश पपने,तौकीर,डा.हरिराम आर्य इंटर कॉलेज के पूर्व छात्र संगठन के जितेंद्रवीर सैनी,पूरन कश्यप,पंकज,संदीप,गुलफाम,जिशान,अनुज कुमार,कर्म सिंह,राजकुमार,विपिनकुमार,आजादअली,मुरसलीन,सुनीलसैनी,मुंतजीर,दिलीप,पंकज,अफसाना ,साजिद अंसारी,सुमित पाल,रईस,अजय,टोनी,मोहम्मद सलीम,अकलीम,शमशेद,पंकज जोशी आदि मूक बधिर और दिव्यांगजन शामिल रहे।


Comments

Popular posts from this blog

गौ गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया

  हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है।  महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा

ऋषिकेश मेयर सहित तीन नेताओं को पार्टी ने थमाया नोटिस

 हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।

धूमधाम से गंगा जी मे प्रवाहित होगा पवित्र जोत,होगा दुग्धाभिषेक -डॉ0नागपाल

 112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से  मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से  मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।