हरिद्वार। श्री वैश्व बन्धु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के पदाधिकारियों द्वारा मुख्य नगर आयुक्त वरूण चौधरी को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि अग्रसेन चौक व अग्रसेन मार्ग का नाम नगर निगम के रिकार्ड में पंजीकृत किया जाये।संस्थापक/अध्यक्ष अशोक अग्रवाल एंव विनीत अग्रवाल ने कहा कि अग्रसेन चौक व अग्रसेन मार्ग का नाम नगर निगम के रिकार्ड में पंजीकृत किया जाना चाहिए। मार्ग व चौक का लोगों को सही रूप से पता चल सके। काफी समय से मांग की जा रही थी कि अग्रसेन चौक अग्रसेन मार्ग का नाम नगर निगम के रिकार्ड मंे दर्ज होना चाहिए क्षेत्रवासियों भी हर्षित हांेगे। अशोक अग्रवाल ने कहा कि वैश्य बन्धु समाज जनहित में अनेकों कार्य कर रहा है। लगातार जनहित के मुद्दों को हल करने के प्रयास जारी रहेंगे।ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से महावीर प्रसाद मित्तल, डॉ.अजय अग्रवाल, माध्विक मित्तल,नितिन गुप्ता,सचिन गुप्ता,विपुल गुप्ता आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment