हरिद्वार। अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता कार्तिक कुमार चेयरमैन के संयोजन में जगजीतपुर में रैली निकाली गयी और राम भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। कार्तिक कुमार ने बताया कि राजा दशरथ और माता कौशल्या के ज्येष्ठ पुत्र मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम भगवान जन-जन के आराध्य हैं। भगवान श्रीराम ने आदर्श पुत्र, आदर्श भाई, आदर्श पति, आदर्श मित्र और आदर्श राजा के रूप में जो मर्यादाएं स्थापित की हैं। वे प्रत्येक काल में प्रासंगिक रही हैं। सभी को भगवान राम के जीवन आदर्शो से प्रेरणा लेनी चाहिए। सचिन विश्नोई ने कहा कि राम लला के मंदिर में विराजमान होने का अवसर दिव्य और भव्य है। इस दौरान भूषण धवन, सुबोध जयसवाल, सुनील वर्मा, सचिन विश्नोई, नंदन पांडे, वासुदेव त्यागी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment