’श्री श्री बालाजी धाम सिद्धबलि हनुमान मंदिर से निकाली जाएगी विशाल शोभायात्रा
हरिद्वार। निरंजनी अखाड़े के स्वामी आलोक गिरी महाराज ने कहा कि भगवान राम को अपने भवन में प्रवेश के लिए 500 वर्षों का इंतजार करना पड़ा है। सोमवार 22जनवरी को लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में भगवान रामलला अपने मंदिर में विराजमान होने जा रहे है। मंदिर निर्माण के लिए हजारों लोगों ने अपने प्राणों का बलिदान किया है। लंबे संघर्ष के उपरांत आखिरकार वह दिन आ ही गया। इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी एवं यूपी के सीएम योगी बधाई के पात्र हैं। भारत में रामराज्य की संकल्पना का सपना होता दिखाई देने लगा है। श्री श्री बालाजी धाम सिद्धबलि हनुमान मंदिर के पीठाधीश्वर स्वामी आलोक गिरी महाराज ने कहा कि आलोक गिरी महाराज ने कहा कि भगवान श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में श्री श्री बालाजी धाम सिद्धबलि हनुमान नर्मदेश्वर महादेव मंदिर,निकट फूटबॉल ग्राउंड, जगजीतपुर के प्रांगण से विशाल शोभायात्रा निकाली जा रही है। शोभायात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर पीठ की पुलिया,मांगेराम की पुलिया,फुटबॉल ग्राउंड होते हुए वापस मंदिर परिसर में समाप्त होगी। उन्होंने कहा कि शोभायात्रा में हनुमान की झांकी,महिलाओं के दल का कीर्तन भजन, आकर्षण का केंद्र रहेगा। रास्ते में जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया जाएगा। शोभायात्रा के उपरांत दोपहर 3बजे से सुंदरकांड पाठ का सामुहिक पाठ किया होगा। इसके उपरांत कीर्तन भजन आरती के उपरांत भक्तों के लिए प्रसाद वितरण किया जाएगा। उन्होंने कहा 15जनवरी से लगातार मंदिर में कीर्तन भजन का आयोजन किया जा रहा है। सैकड़ों महिलाएं मंदिर में भगवान रामनाम का गुणगान कर रही है। कार्यक्रम को सफल बनाने में पुजारी मनकामेश्वर गिरी,राहुल शर्मा,प्रदुम्न सिंह,विक्की गैरा,विशाल शर्मा,अंकुर बिष्ट,हरीश चौधरी,निखिल पंत,अखिलेश,नितेश चौधरी,उमा रानी,रूचि अग्रवाल,उमा धीमान,शिखा धीमान ,विनीता,मोहिनी बंसल,प्रिंसी शर्मा, सिंपल सहित अन्य गणमान्य लोग जी-जान से जुटे हैं।
Comments
Post a Comment