Skip to main content

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जागरूकता पर ज्यादा जोर दें-नरेश बंसल

 सांसद ने संड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिए अधिकारियों को निर्देश


हरिद्वार। सोमवार को कलक्ट्रेट में संड़क सुरक्षा समिति की बैठक सांसद राज्यसभा नरेश बंसल ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के सम्बन्घ में की जा रहे कार्यो की समीक्षा करते हुए कई निर्देश दिए। सांसद ने बैठक के बाद सड़क सुरक्षा जागरूता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना भी किया। बैठक में अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण सुरेश तोमर एवं एआरटीओ श्रीमती रश्मि पन्त ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से संड़क सुरक्षा से सम्बन्धित विभिन्न बिन्दुओं के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। श्री बंसल को बैठक में अधिकारियों ने वर्ष के किस माह में कितनी दुर्घटनायें हुई के बारे में बताया कि माह अप्रैल,मई,अक्टूबर,नवम्बर एवं दिसम्बर में दुर्घटनाओं व मृतकों की संख्या में वृद्धि हुई है। इस पर सांसद ने कारण पूछा तो अधिकारियों ने बताया कि इन माहों में यात्रा सीजन तथा पर्यटन सीजन होने की वजह से यातायात का दबाव काफी अधिक था तथा सर्वाधिक दुर्घटना व जनहानि कार, दुपहिया तथा भार वाहनों से हुई है,जिसके लिये सड़क सुरक्षा तथा जागरूकता की कार्यवाही की जा रही है। सांसद राज्य सभा द्वारा बैठक में यह पूछे जाने पर कि सर्वाधिक दुर्घटनायें किन कारणों से होती है,इस पर अधिकारियों ने बताया कि इसका प्रमुख कारण ओवर स्पीड, रैश ड्राईविंग तथा गलत दिशा में वाहन चलाना है। अधिकारियों ने बताया कि देहात क्षेत्र में अधिक दुर्घटनायें घटित हो रही हैं। उन्होंने इसका कारण पूछा तो अधिकारियों ने बताया कि देहात क्षेत्र में यातायात का अधिक दबाव है, सड़कों पर सुरक्षात्मक उपायों की कमी के साथ ही जागरूकता का भी अभाव है, जिसके लिये निरन्तर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा जनपद के तीन प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों-श्यामपुर पुलिस चौकी, भगवानपुर व नारसन चौकपोस्ट पर ओवर स्पीडिंग पर नियंत्रण करने हेतु एएनपीआर कैमरा लगाये गये हैं। सांसद ने निर्देश दिये कि एएनपीआर कैमरों की संख्या और बढ़ाई जाये। बैठक में अधिकारियों ने यह भी बताया कि सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत 103स्कूलांें में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है,सभी सड़कों में वाहनों की गति सीमा का निर्धारण कर दिया गया है, हर रूट के लिये एक इण्टरसेप्टर की तैनाती की गयी है, जागरूकता के लिये फर्स्ट रिसपोंडर के रूप में व्यापारियों, होमगार्ड आदि को ट्रेनिंग दी जा रही है,रूड़की में रोडवेज चालकों के आखों की जांच के लिये कैम्प का आयोजन किया गया। अधिकारियों ने बताया कि जनपद के अन्तर्गत 40 ब्लैक स्पॉट चिह्नित किये गये हैं, जिनमें से दीर्घकालीन 30ब्लैक स्पॉट में सुधार कर लिया गया है तथा शेष में सुधार की कार्रवाई जारी है। सांसद ने अधिकारियों को इस कार्य में और तेजी लाने के निर्देश दिये। श्री बंसल द्वारा पुलिस तथा परिवहन द्वारा वर्ष 2023 में प्रवर्तन की क्या कार्रवाई की गयी, के सम्बन्ध में पूछा तो अधिकारियों ने बताया कि बिना हेल्मेट तथा बिना सीट बैल्ट आदि के प्रकरणों में 67.23 प्रतिशत लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की गयी। बैठक में सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित कई प्रस्ताव समिति के सम्मुख रखे गये। बैठक में सांसद ने कहा कि प्रत्येक जगह सड़कों का लगातार विस्तार हो रहा है,लेकिन फिर भी दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ रहा है। इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यदि हम अपनी आदतों में हेल्मेट तथा सीट बैल्ट को शामिल कर लें तो दुर्घटनाओं के प्रतिशत में काफी कमी आ सकती है। उन्होंने कहा कि आपका काम चाहे जितना भी जरूरी है,अगर आप किसी घायल को देखते हैं,तो सबसे पहले उसे अस्पताल पहुंचायें। इसमें किसी भी तरह से डरना नहीं चाहिये। उन्होंने कहा कि हमें सड़क सुरक्षा के प्रकरणों में स्कूल के बच्चों,ब्लाकों, एनजीओ,ग्राम पंचायतों,पम्फलेट,नुक्कड नाटक,विज्ञापन,सोशल मीडिया आदि का अधिक से अधिक प्रयोग जागरूकता बढ़ाने में लेना चाहिये ताकि दुर्घटनाओं का प्रतिशत कम से कम हो। श्री बंसल ने इस मौके पर स्पीड फील्ड स्कूल के पांच छात्र-छात्राओं को सड़क जागरूकता के सम्बन्ध में आयोजित ड्राइंग पेण्टिंग प्रतियोगिता में सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित उत्कृष्ट ड्राइंग पेण्टिंग बनाने के लिये सम्मानित भी किया। बैठक में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल,संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की दिवेश शाशनी,नगर आयुक्त नगर निगम वरूण चौधरी,एसडीएम लक्सर गोपाल चौहान,एसडीएम भगवानपुर जितेन्द्र कुमार,एसपी ट्रैफिक पंकज गैरोला,एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार,एएसडीएम रूड़की विजयनाथ शुक्ल,मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 मनीष दत्त, एआरटीओ पंकज श्रीवास्तव,अधिशासी अभियन्ता एनएचएआई रूड़की अतुल कुमार शर्मा,निकायों के अधिशासी अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे


Comments

Popular posts from this blog

गौ गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया

  हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है।  महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा

ऋषिकेश मेयर सहित तीन नेताओं को पार्टी ने थमाया नोटिस

 हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।

धूमधाम से गंगा जी मे प्रवाहित होगा पवित्र जोत,होगा दुग्धाभिषेक -डॉ0नागपाल

 112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से  मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से  मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।