हरिद्वार। जनपद में शीत लहर तथा कोहरे को देखते हुये कई कम्पनियां निराश्रित व बेसहारा लोगों की मदद के लिये निरन्तर आगे आ रही हैं। इसी क्रम में बृहस्पतिवार को अकुम फार्मा कम्पनी की ओर से श्रीमती अर्चना जैन ने 100 कम्बल,कीर्बी द्वारा 300कम्बल तथा सिडकुल मैन्यफैक्चरिंग एसोसिएशन के हरेन्द्र गर्ग ने 50हजार रूपये का चेक कम्बलों की खरीद के लिये आपदा प्रबन्धन को सीएसआर मद में प्रदान किये, जिन्हें तहसील व स्थानीय निकायों के माध्यम से जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जायेगा। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कम्पनियों की, सीएसआर मद में निराश्रित व बेसहारा लोगों हेतु मदद प्रदान करने के लिये, भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर आपदा प्रबन्धन अधिकारी श्रीमती मीरा रावत,अकुम फार्मा कम्पनी के एचआर हेड के0डी0 शर्मा सहित सम्बन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारी उपस्थित थे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment