हरिद्वार। अयोध्या में राम लला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर महाराजा अग्रसेन वैश्य समाज, हरिद्वार की महिला विंग ने त्रिमूर्ति होटल में सुंदर कांड पाठ व भजन संध्या का आयोजन किया। कार्यक्रम में महिला विंग की सैकड़ो सदस्यों ने भाग लिया। इस दौरान प्रसाद वितरित किया गया व गंगा तट पर दीपक जला कर राम दीपावली मनाई और दीपदान किया। अध्यक्ष राकेश गोयल ने कहा कि भगवान राम जन-जन के आराध्य हैं। भगवान राम के आदर्शो को अपनाकर राष्ट्र की उन्नति में सहयोग प्रदान करें। पांच सौ वर्षो का लंबा इंतजार समाप्त हुआ और भगवान राम लला मंदिर में विराजमान हुए हैं। राकेश गोयल ने कहा कि भगवान राम के आदर्शो को अपनाकर जीवन को सुखमय बनाएं। भगवान राम के नाम का सिमरन करने मात्र से ही भक्तों के कष्ट स्वतः ही दूर हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन वैश्य समाज हिंदू संस्कृति को लेकर प्रचार प्रसार लगातार कर रहा है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment