हरिद्वार। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127वीं जयंती को प्राइमरी पाठशाला नंबर 34 हरिद्वार में ‘‘आजाद हिंद फौज स्वतंत्र भारत ‘‘द्वारा सुभाष चन्द बोस की फोटो पर पुष्पाजंलि अर्पित की नमन किया गया। प्रधानाचार्य सपना रानी,नागेंद्र सक्सेना, मोती बाजार व्यापार मंडल अध्यक्ष आशुतोष वर्मा, महामंत्री माधव बेदी, कोषाध्यक्ष मोहित गर्ग,नवीन खंडेलवाल, विजय भंडारी, अजय सैनी,संदीप गुप्ता सहित कई व्यापारियों ने पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य सपना रानी ने कहा हम सबके प्रेरणादायक है नेता जी ंसुभाष चंद्र बोस। प्रधानाचार्य नागेंद्र सक्सेना ने कहा महान क्रांतिकारियों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले महानायक थे सुभाष चंद्र बोस। अजय सैनी ने कहा सुभाष चन्द्र बोस के पद चिन्हो पर चलना ही आजाद हिंद फौज स्वतंत्र भारत का उद्देश्य है। राज्य आंदोलनकारी विजय भंडारी ने कहा हर व्यक्ति जो आज खुली हवा की आजादी में सांस ले रहा है,उसका श्रेय हमारे क्रांतिकारी नेता सुभाष चंद्र बोस जी को ही जाता है। कार्यक्रम में सम्मिलित होने वालों में सम्मानित व्यापारियों में आशीष प्रधान,अनुज गर्ग,मोहित गर्ग,कमल,निखिल, संदीप गुप्ता,तरुण बेरी,गौरव बेरी,दिनेश गिरी,अध्यापको सुनीता,मीना,रिचा कटयाल ,सपना भट्ट ऋतुरानी ,अमरीश गौतम,राज्य आंदोलनकारी रविंद्र भट्ट, विनोद डंड रियाल आशुतोष अजय संदीप गुप्ता विजय भंडारी आदि शामिल रहे।
Comments
Post a Comment