कृषि व प्रकृति को समर्पित है लोहड़ी पर्व-मृदुल कौशिक
हरिद्वार। न्यू हरिद्वार चंद्राचार्य चौक व्यापार मंडल द्वारा लोहड़ी पर्व धूमधाम से मनाया गया। व्यापारियों ने ढोल नगाड़ों की थाप पर लोहड़ी गीत सुंदरी मुंदरी पर जमकर नृत्य किया और मूंगफली रेवड़ी का प्रसाद बांट कर सभी को बधाई दी। सभी को लोहड़ी की शुभकामनाएं देते हुए व्यापार मंडल अध्यक्ष मृदुल कौशिक ने कहा कि हर वर्ष 13जनवरी को मनाए जाने वाला लोहड़ी पर्व कृषि व प्रकृति को समर्पित है। इस दिन किसान अपनी नई फसलों को अग्नि को समर्पित करते हैं और भगवान सूर्यदेव को धन्यवाद अर्पित करते हैं और मिलजुल कर खुशियों के गीत गाते हुए सुख व समृद्धि के प्रतीक लोहड़ी पर्व को मनाते हैं। उपाध्यक्ष अनूप सिद्धू ने कहा कि लोहड़ी पर्व खुशहाली का प्रतीक है। एक साथ मिलकर पर्व मनाने से समाज मे सौहार्द व भाईचारा बढ़ता है। इस दौरान महामंत्री दीपक अग्रवाल,कोषाध्यक्ष सुनील गुलाटी ,काका सरदार,सतनाम भाटिया,हैदर नकवी,सुरेन्द्र अग्रवाल,डा.जसप्रीत सिंह,विमल मल्होत्रा,संजय द्विवेदी,दीपांकर चक्रपाणि,सुनील असेजा,हिमांशु सैनी,जयपाल सिंह,नरेंद्र सूद, संजीव शर्मा,संदीप कौशिक,राहुल अग्रवाल,मुनीश गर्ग,सिद्धेश्वर चौहान आदि व्यापारी प्रमुख रूप से शामिल रहे।
Comments
Post a Comment