हरिद्वार। सिंहद्वार व्यापार मंडल कनखल की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शक्ति संस्थान गुरूकुल कांगड़ी फार्मेसी में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि हरे राम आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कपिल मुनि महाराज, पतंजलि विवि के प्रति कुलपति डा.महावीर अग्रवाल,निर्मल संतपुरा आश्रम के परमाध्यक्ष संत जगजीत सिंह शास्त्री ने संयुक्त रूप से नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी डा.विशाल गर्ग,पूर्व मेयर अनीता शर्मा ने भी व्यापारियों को बधाई दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कनखल शहर व्यापार मंडल के योगेश भारद्वाज तथा मंच संचालन शहर अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने किया। महामंडलेश्वर स्वामी कपिल मुनि महाराज ने शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि व्यापारी सामाजिक ताने-बाने को मजबूती प्रदान करते हैं। व्यापारी हितों को ध्यान में रखते हुए समाज उत्थान में अपना योगदान दें। जागरूक व्यापारी ही समाज को प्रगति की ओर अग्रसर करता है। संत जगजीत सिंह शास्त्री एवं डा.महावीर अग्रवाल ने व्यापारियों को बधाई देते हुए कहा कि हरिद्वार का व्यापारी सदैव ही धर्म नगरी के विकास में अपना योगदान देता है। ईमानदारी एवं सेवा ही व्यापारी का मूल मंत्र है। विशिष्ट अतिथि डा.विशाल गर्ग ने कहा कि व्यापारी शहर के विकास की मजबूत कड़ी है। व्यापारी धर्म नगरी में होने वाले धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा बड़े आयोजनों में भी अपनी सहभागिता निभाते हैं। पूर्व मेयर अनीता शर्मा ने कार्यकारिणी को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे योगेश भारद्वाज एवं प्रवीण शर्मा ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का आभार जताया। अध्यक्ष हरमीत कुमार,महामंत्री केशव पंडित,कोषाध्यक्ष रविंद्र सिंह ने कहा कि सिंहद्वार व्यापार मंडल संगठित होकर व्यापारियों की समस्याओं का निदान करेगा। व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। व्यापारियों की एकता के बल पर ही संगठन को आगे बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सिंहद्वार व्यापार मंडल व्यापारियों के हितों से कोई समझौता स्वीकार नहीं करेगा। इस दौरान राजकुमार ठाकुर,दिनेश धीमान,अभिषेक अग्रवाल,नितिन गुप्ता,अंकुर शर्मा,गुरुदत्त शर्मा,डा.उपेंद्र गुप्ता,हिमांशु राजपूत,अनिल अरोड़ा, अनुप्रिया,शिल्पा गर्ग,मीनाक्षी,भावना चौहान,हरिमोहन इंदौरिया,पंकज अग्रवाल,सुरेश, दिनेश,मनोज शर्मा,रजत आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment