Skip to main content

लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी के पुलिस अधिकारियों के साथ बॉर्डर मीटिंग का आयोजन

 


हरिद्वार। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक सफल कराने के लिए एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल की अध्यक्षता में सीसीआर में उ.प्र.के पुलिस अधिकारियों के साथ बार्डर मीटिंग किया गया। बैठक में उ.प्र. के बिजनौर,सहारनपुर,मुजफ्फरनगर व हरिद्वार के पुलिस अधिकारी शामिल हुए। बैठक में लोक सभा चुनाव की तैयारियों के दृष्टिगत कानून व्यवस्था में सुधार एवं आपसी समन्वय को और बेहतर बनाते हुये एक-दूसरे से परिचय करने के साथ आपस में फोन नंबर साझा किए गए। चुनाव के दौरान बॉर्ड़र पर आने वाली समस्याओ के निराकरण के संबंध में गहनता से विचार विमर्श किया गया और सीमावर्ती थानों द्वारा चैकिंग व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निर्णय लिया गया। बॉर्डर मीटिंग में चुनाव को प्रभावित करने वाली गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए दोनों प्रदेशों के सीमावर्ती जिलों में तैयारी शुरू करने और बैठक मे उपस्थित संबंधित थानाध्यक्षो को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गये। बैठक में अपराधियों पर निगरानी रखने,बॉर्डर क्षेत्र में होने वाली संदिग्ध गतिविधियों पर रोक लगाने, वांछित अपराधियों का ब्यौरा साझा करने,अंतरराज्यीय चेकपोस्टों पर पैनी नजर रखने,संदिग्ध लोगों पर नजर और अवैध रूप से लाई जाने वाली शराब, मादक पदार्थों व अन्य सामग्रियों की रोकथाम हेतु संघन वाहन चैकिंग चलाने के सम्बन्ध मे विचार-विमर्श किया गया। बार्डर मीटिंग में एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल,एसपी सिटी स्वतन्त्र कुमार,एसपी देहात स्वप्न किशोर,अपर पुलिस अधीक्षक संचार विपिन कुमार,एसपी क्राइम व यातायात पंकज कुमार,क्षेत्राधिकारी सदर जितेंद्र मेहरा,सीओ सिटी जूही मनराल,सीओ ज्वालापुर शान्तनु परासर,सीओ लक्सर सुश्री निहारिका सेमवाल,सीओ बुग्गावाला व यातायात नताशा सिंह,क्षेत्राधिकारी जीआरपी स्वप्निल मुयाल,एसएचओ भगवानपुर सूर्यभूषण नेगी,एसएचओ लक्सर राजीव रौथाण, एसएचओ एलआईयू नीरज यादव,एसएचओ मंगलौर अमर चन्द्र शर्मा,एसओ श्यामपुर नितेश शर्मा,प्रभारी एसओ खानपुर प्रवीन रावत,एसओ बुग्गावाला मनोज शर्मा,एसओ झबरेड़ा अंकुर शर्मा आदि पुलिस अधिकारी व एडीएम पीएल शाह,जेएम रूड़की दिनेश साहनी, जिला आबकारी अधिकारी पवन कुमार सिंह,एसपी देहात सहारनपुर सागर जैन,सीओ देवबन्द अशोक सिसौदिया,सीओ बेहट शशि प्रकाश,एसओ पुरकाजी धर्मेन्द्र मोहन सिंह,एसओ भोपा विनोद कुमार,एसपी क्राइम मुज्जफरनगर प्रशान्त कुमार, सीओ सिटी बिजनौर संग्राम सिंह,एसओ मण्डावर रविन्द्र कुमार,एसओ गागालहेड़ी संदीप कुमार, एसओ नागल अशोक कुमार व एसओ मंडावली लाखन सिंह शामिल रहे।


Comments

Popular posts from this blog

गौ गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया

  हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है।  महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा

ऋषिकेश मेयर सहित तीन नेताओं को पार्टी ने थमाया नोटिस

 हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।

धूमधाम से गंगा जी मे प्रवाहित होगा पवित्र जोत,होगा दुग्धाभिषेक -डॉ0नागपाल

 112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से  मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से  मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।