हरिद्वार। अयोध्या में राम लला के दर्शन कर लौटे बहादराबाद क्षेत्र के वीर प्रताप चौहान ने गांव के प्रत्येक घर तक राम मंदिर की प्रतिमा पहुंचाने का ऐलान किया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह विभाग सेवा प्रमुख वीर प्रताप चौहान राम भक्तों के साथ 29जनवरी को हरिद्वार से आस्था स्पेशल ट्रेन से अयोध्या में राम लाल के दर्शनों के लिए गए थे। दर्शन कर वापस लौटे वीर प्रताप चौहान ने बताया कि अयोध्या से लौटने के बाद वह अपने गांव अत्मलपुर बोंगला के हर घर में अयोध्या में बने श्रीराम लला के दिव्य भव्य मंदिर का मॉडल पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा 500वर्षों के संघर्षों के पश्चात अयोध्या में भव्य दिव्य मंदिर में पुनः श्रीराम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हो पायी है और हमारी पीढ़ी इस दिव्य भव्य श्रीराम लला के मंदिर की साक्षी बनी है। वीर प्रताप चौहान ने बताया कि गांव के प्रत्येक सनातनी के घर में अयोध्या मंदिर का मॉडल निःशुल्क पहुंचाया जाएगा। जिससे आने वाली पीढ़ी को भी सनातन धर्म की जानकारी मिलेगी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment