हरिद्वार। जिला निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी,अपर जिलाधिकारी (स्था०नि०) हरिद्वार दीपेन्द्र सिंह नेगी ने सर्व साधारण को सूचित करते हुए यह अधिसूचित किया है कि राज्य निर्वाचन आयोग,उत्तराखण्ड की अधिसूचना संख्या-679 एवं 680 दिनांक 26 अक्टूबर,2023 के अनुसार नगर निगम रूडकी को छोडकर अन्य नागर निकाय के समस्त प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के आलेख्य में किये गये संशोधनों की सूची उत्तर प्रदेश नगर निगम (निर्वाचक नामावली का तैयार किया जाना और पुनरीक्षण) नियमावली-1994,(उत्तराखण्ड में यथा प्रवृत्त) तथा उत्तर प्रदेश नगर पालिका (निर्वाचक नामावली का तैयार किया जाना और पुनरीक्षण) नियमावली, 1994 (उत्तराखण्ड में यथा प्रवृत्त) के अनुसार तैयार कर ली गयी है और नगर निगम हरिद्वार, नगर पालिका परिषद मंगलौर,लक्सर,शिवालिक नगर एवं नगर पंचायत लण्ढौरा,झबरेडा,पिरान कलियर,भगवानपुर,पाडली गुर्जर,रामपुर,सुल्तानपुर आदमपुर,ढण्डेरा, इमली खेडा के नामावली की एक प्रति संशोधनों की उक्त सूची के साथ प्रकाशित कर दी गयी है। कार्यालय में निरीक्षण के लिये उपलब्ध रहेगी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment