हरिद्वार। आह्वान अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अरूण गिरी महाराज का अवतरण दिवस सादगी से मनाया गया। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट केे अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने निरंजनी अखाड़े में मां मनसा देवी की चुनरी ओढ़ाकर और मां गंगा की मूर्ति भेंटकर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अरूण गिरी महाराज को अवतरण दिवस की बधाई देते हुए कहा कि समाज को ज्ञान और अध्यात्म की प्रेरणा देकर सद्मार्ग पर अग्रसर करने में संत समाज की हमेशा अहम भूमिका रही है। स्वामी अरूण गिरी महाराज के नेतृत्व में आह्वान अखाड़ा निरंतर प्रगति करते हुए सनातन धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार में अहम योगदान कर रहा है। निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरी एवं भारत माता मंदिर के महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी महाराज ने कहा कि आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अरूण गिरी महाराज विद्वान महापुरूष हैं। समाज को धर्म व अध्यात्म के मार्ग पर अग्रसर करने के साथ विभिन्न सेवा प्रकल्पों के माध्यम से जरूरमतंदों की सेवा में किया जा रहा उनका योगदान सभी के लिए प्रेरणादायी है। महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद, महंत राघवेंद्र दास,स्वामी ऋषि रामकृष्ण एवं स्वामी शिवानन्द भारती ने कहा कि समाज कल्याण के लिए जीवन समर्पित करने वाले संत महापुरूषों के सानिध्य में ही भक्तों के कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है। आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अरूण गिरी अपने गुरूजनों से प्राप्त ज्ञान और शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए आह्वान अखाड़े को निरंतर उन्नति की और ले जा रहे हैं। जो सभी के लिए प्रेरणादायी है। महंत गोविंद दास,महंत दिनेश दास,स्वामी रविदेव शास्त्री, स्वामी सुतिक्ष्ण मुनि,महंत सूरज दास,स्वामी पारस मुनि,स्वामी रामानंद सरस्वती सहित अनेक संतों ने आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अरूण गिरी महाराज को अवतरण दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अरूण गिरी महाराज ने सभी संत महापुरूषों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी संत महापुरूष उनके लिए पूज्यनीय हैं। संत महापुरूषों के आशीर्वाद एवं मां गंगा मैया की कृपा से सनातन धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार में हमेशा योगदान करते रहेंगे।
Comments
Post a Comment