Skip to main content

विहिप ने की एक-एक दंगाई की पहचान कर उन पर कठोरतम कार्यवाही की मांग


 हरिद्वार। हल्द्वानी के वनभूलपुरा में हुई हिंसा और अराजकता के विषय पर विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त कार्यालय में एक आपातकालीन बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त अध्यक्ष रविदेव आनंद ने की। बैठक में उत्तराखण्ड के हल्द्वानी में वनभूलपूरा में हुई हिंसा विषय पर रविदेव आनंद ने कहा कि माननीय न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में वनभूलपुरा में अतिक्रमण को हटाने गई जिला प्रशासन तथा स्थानीय पुलिस टीम पर सुनियोजित हमला कर हिंसा और आगजनी की घटना की हम कठोर शब्दों में निंदा करते हैं। हम अवैध निर्माण को हटाये जाने के दौरान पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों एवं कार्मिकों पर हुए हमले तथा क्षेत्र में अशान्ति फैलाने की घटना का संज्ञान लेते हुए अराजक तत्वों के विरुद्ध कठोरतम करवाई करने की मांग करते हैं। हम उत्तराखण्ड सरकार को घटना के दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही कर क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने और आगजनी और पथराव करने वाले एक-एक दंगाई की पहचान कर उन पर कठोरतम कार्यवाही की मांग करते हैं। रविदेव आनंद ने कहा हम समाज में आपसी सहमति,तालमेल,परस्पर सहयोग की भावना का संदेश देने की बात करते हैं। समाज में अराजकता और हिंसा को बर्दास्त नहीं किया जा सकता हैं। हल्द्वानी के बनभूलपुरा में सुनियोजित हिंसा और अराजकता फैलाने वाले लोगों का समाज में कोई स्थान नहीं हो सकता,कट्टरपंथी मानसिकता के लोगो को अपने आचरण और व्यवहार में सुधार लाना चाहिए, नहीं तो इन अराजक तत्वों का समाज बहिष्कार करेगा। विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त संगठन मंत्री अजय कुमार ने कहा आगजनी, हिंसा में घायल जिला प्रशासन टीम के साथ पुलिस कर्मियों को आवश्यकता पड़ने पर रक्त के साथ किसी भी आपातकालीन सहायता उपलब्ध कराने को बजरंग दल उत्तराखण्ड के कार्यकर्ता तत्पर और उपलब्ध रहेंगे। इस अवसर पर वीरसेन मानव,अनुज वालिया,अनिल भारतीय,अमित कुमार,कुलदीप प्रधान आदि उपस्थित रहें।


Comments

Popular posts from this blog

गौ गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया

  हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है।  महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...

ऋषिकेश मेयर सहित तीन नेताओं को पार्टी ने थमाया नोटिस

 हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।

धूमधाम से गंगा जी मे प्रवाहित होगा पवित्र जोत,होगा दुग्धाभिषेक -डॉ0नागपाल

 112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से  मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से  मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को ...