हरिद्वार। मुंह व गर्दन के जटिल कैंसर से जूझ़ रहे मरीज का भूमानन्द अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा सफल आॅपरेशन करने में काम कामयाबी हासिल की है। मुँह व गर्दन के जटिल कैंसर से पीडित 48 वर्षीय मरीज ने लगभग सभी बडे अस्पतालों में कैंसर चिकित्सको से परीमर्श लिया। परन्तु कैंसर के लास्ट स्टेज पर होने के कारण सभी चिकित्सकों ने सर्जरी करने से मना कर दिया था। इसके बाद मरीज ने श्री स्वामी भूमानन्द अस्पताल के केनियो मैक्सिलो फेशियल सर्जरी विभाग में कार्यरत केनियो मैक्सिलो फेशियल सर्जन डा.आदित्य सिंह से परामर्श लिया। सभी जांच करने के बाद डा.आदित्य सिंह एंव ईएनटी डा.अकिंत गोयल ने टीम गठित कर मरीज की कमाण्डो सर्जरी की। डा.अंकित गोयल ने बताया कि यह जटिल कैंसर मरीज के गाल, मुँह व छाती से फैलकर साइनस ऊपर व नीचे के जबडे, मुख्य धमनी व शिराओ से जुडा हुआ था। 9 घण्टे चले ऑपरेशन में टीम द्वारा कैंसर को पूरी तरह निकाल दिया गया। गाल,जबडे और गले को छाती से मांस लेकर मुँह का पुर्ननिर्माण (फ्लैप रिक्शट्रकशन) किया। आपरेशन में एनेस्थिसिया टीम के डा.धर्मवीर, डा.शरद व डा.नीतीश का भी विशेष योगदान रहा।
Comments
Post a Comment