हरिद्वार। बापू आसाराम आश्रम हरिपुर में विशाल संत समागम आयोजित किया गया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में संत महात्माओं के साथ श्रद्वालु शामिल हुये। संत आसाराम बापू की कृपा से सत्संग कार्यक्रम आयोजित हुआ तत्पश्चात आरती कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर अयोध्या से आए राम दास जी महाराज गुजराती बाबा ने श्री आसाराम बापू की महिमा का गुणगान करते हुए उन्हें एक तपस्वी ज्ञान मूर्ति संत बताया। उन्होंने कहा परम पूज्य संत बापू आसाराम जी महाराज को झूठे लांछन लगाकर गलत फसाया गया है। संत समाज इसकी घोर निंदा करता है तथा आसाराम बापू जी महाराज को भक्तों की भावना को ध्यान में रखते हुए तत्काल रिहा करने की मांग करता है। इस अवसर पर आश्रम के संचालक व्यवस्थापक रमेश भाई ने बड़े ही सुंदर शब्दों में कहा कागा सब तन खायो चुनचुन मांस अरे दो नैन मत खाइयो गुरु मिलन की आस विश्व भर में धर्म की अलख जगाने वाले ज्ञान की गंगा बहाने वाले संत बापू आसाराम जी महाराज साक्षात ईश्वर की प्रतिमूर्ति हैं। संत समागम में हजारों की संख्या में संत महापुरुष उपस्थित थे। इस अवसर पर सभी संत तथा भक्त जनों ने बापूजी के खराब स्वास्थ्य के चलते शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की। इस अवसर पर अनेको संत महापुरुषों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बापू आसाराम को शीघ्र रिहा करने की मांग की। इस अवसर पर गुड़गांव से आए बलराज ने बाबा आसाराम को शीघ्र रिहा करने की मांग की। उन्होंने कहा अगर कोई गलत लांक्षण लगाकर संत महापुरुषों के साथ इस प्रकार का कुकृत्य करता है तो यह बिल्कुल गलत है। सरकार को भक्तों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए बापू आसाराम जी महाराज को तत्काल रिहा कर देना चाहिए। इस अवसर पर मनीष बजाज, हरीश भाई, रमेश भाई ,नंदकिशोर ,बलराज सोनू ,श्याम गिरी, सरवन दास, महंत शुक्रदास, त्रिवेणी दास, धर्मदास,रामदास,साध्वी कामनापुरी,साध्वी कमलापुरी, महान शांति प्रकाश सहित भारी संख्या में संत महापुरुष उपस्थित थे।
हरिद्वार। बापू आसाराम आश्रम हरिपुर में विशाल संत समागम आयोजित किया गया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में संत महात्माओं के साथ श्रद्वालु शामिल हुये। संत आसाराम बापू की कृपा से सत्संग कार्यक्रम आयोजित हुआ तत्पश्चात आरती कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर अयोध्या से आए राम दास जी महाराज गुजराती बाबा ने श्री आसाराम बापू की महिमा का गुणगान करते हुए उन्हें एक तपस्वी ज्ञान मूर्ति संत बताया। उन्होंने कहा परम पूज्य संत बापू आसाराम जी महाराज को झूठे लांछन लगाकर गलत फसाया गया है। संत समाज इसकी घोर निंदा करता है तथा आसाराम बापू जी महाराज को भक्तों की भावना को ध्यान में रखते हुए तत्काल रिहा करने की मांग करता है। इस अवसर पर आश्रम के संचालक व्यवस्थापक रमेश भाई ने बड़े ही सुंदर शब्दों में कहा कागा सब तन खायो चुनचुन मांस अरे दो नैन मत खाइयो गुरु मिलन की आस विश्व भर में धर्म की अलख जगाने वाले ज्ञान की गंगा बहाने वाले संत बापू आसाराम जी महाराज साक्षात ईश्वर की प्रतिमूर्ति हैं। संत समागम में हजारों की संख्या में संत महापुरुष उपस्थित थे। इस अवसर पर सभी संत तथा भक्त जनों ने बापूजी के खराब स्वास्थ्य के चलते शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की। इस अवसर पर अनेको संत महापुरुषों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बापू आसाराम को शीघ्र रिहा करने की मांग की। इस अवसर पर गुड़गांव से आए बलराज ने बाबा आसाराम को शीघ्र रिहा करने की मांग की। उन्होंने कहा अगर कोई गलत लांक्षण लगाकर संत महापुरुषों के साथ इस प्रकार का कुकृत्य करता है तो यह बिल्कुल गलत है। सरकार को भक्तों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए बापू आसाराम जी महाराज को तत्काल रिहा कर देना चाहिए। इस अवसर पर मनीष बजाज, हरीश भाई, रमेश भाई ,नंदकिशोर ,बलराज सोनू ,श्याम गिरी, सरवन दास, महंत शुक्रदास, त्रिवेणी दास, धर्मदास,रामदास,साध्वी कामनापुरी,साध्वी कमलापुरी, महान शांति प्रकाश सहित भारी संख्या में संत महापुरुष उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment