हरिद्वार। निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने राज्य विधानसभा में यूसीसी बिल पेश किए जाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सराहना करते हुए कहा कि यूसीसी कानून लागू होने से समाज के सभी वर्गो को लाभ होगा। यूसीसी कानून लागू किए जाने के लिए विधानसभा के पटल पर बिल पेश किए जाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को साधुवाद देते हुए स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान जनता से किए वादे को पूरा करने की दिशा में सरकार ने एक पड़ाव पूरा कर लिया है। जल्द ही विधानसभा से बिल पास होने के बाद यूसीसी कानून लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य होगा। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि समान नागरिक संहिता लागू होने से महिलाओं सहित समाज के सभी वर्गो को लाभ होगा। उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू होने अन्य राज्यों को भी प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता लागू होने से किसी कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। संविधान और कानून सभी पर समान रूप से लागू होना चाहिए। इसलिए समान नागरिक संहिता को केंद्र सरकार के स्तर पर भी लागू किया जाना चाहिए। विपक्ष द्वारा यूसीसी बिल की आलोचना करने पर उन्होंने कहा कि बिल पूर्णतया संवैधानिक है। अन्य दलों की सरकारों को भी इसे लागू करना चाहिए। इस दौरान स्वामी अवंतिकानंद ब्रह्मचारी, आचार्य प्रमोद ने भी यूसीसी बिल पेश किए जाने का स्वागत किया।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment