हरिद्वार। ग्लोबल मेजर अप्लायन्सेज ब्राण्ड हायर अप्लायन्सेज इंडिया ने भारत में अपनी स्थापना की 20वीं सालगिरह का जश्न मनाया। यह उपलब्धि उपभोक्ताओं के लिए इनोवेशन तथा ‘मेक इन इंडिया’ एवं ‘मेड फॉर इंडिया’ के लिए हायर की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।इस अवसर पर हायर इंडिया ने ओएलईडी और क्यूएलईडी टीवी,सुपर हैवी-ड्यूटी एयर कंडीशनर सीरीज,किनॉची ब्लैक एयर कंडीशनर, वॉग एवं स्मार्ट कन्वर्टीबल रेफ्रीजरेटर्स,वॉशर और ड्रायर फ्रंट लोड मशीन,कमर्शियल रेफ्रीजरेशन सोल्युशन्स एवं कमर्शियल एयर कंडीशनर्स के लॉन्च के साथ अपनी प्रोडक्ट रेंज का विस्तार किया है। एनएस सतीश,प्रेजीडेन्ट,हायर अप्लायन्सेज इंडिया ने कहा, की इस उपलब्धि पर हमें गर्व है,जो उपभोक्ताओं, साझेदारों एवं कर्मचारियों के साथ हमारे गहरे रिश्ते को दर्शाती है। यह दृष्टिकोण उपभोक्ताओं के जीवन को प्रभावी, आरामदायक एवं सुविधाजनक बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment