हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर एक आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकद्मा दर्ज किया है। एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में जानकीपुरम सीतापुर निकट राष्ट्रीय इंटर कालेज सीतापुर निवासी आकाश कुमार ने आरोप लगाया था कि उसने सतेंद्र कुमार से सीतापुर स्थित उसका मकान अपनी पत्नि के नाम पर खरीदा था। मकान का सौदा 17,94,000 रूपए में तय हुआ था। मकान के बैनामे के वक्त उसने 9,10,000 रूपए सतेंद्र कुमार को दे दिए थे और उसी दिन मकान का कब्जा भी प्राप्त कर लिया था। बाकी रकम अदा करने के लिए तीन माह का वक्त मांगा था। जिस पर सतेंद्र कुमार ने सहमति देते हुए सिक्योरिटी के तौर पर शेष रकम का बैंक चेक लिया था। बैनामे के वक्त सतेंद्र कुमार ने बताया था कि मकान पर किसी प्रकार का ऋण नहीं है। बाद में पता चला कि मकान पर एक फाइनेंस कंपनी से लोन लिया गया है। फाइनेंस कंपनी से जानकारी जुटाने पर पता चला कि लोन की 8,83,052 रूपए की रकम बकाया है। आकाश कुमार ने बताया कि उसने लोन की कई किश्तें भी जमा करायी। बाद में तय हुआ कि सतेंद्र कुमार लोन की बकाया रकम को जमाकर मकान की रजिस्ट्री और एनओसी उन्हें सौंप देगा। इसके लिए उन्होंने उसे 36,052 रूपए नकद और शेष राशि का चेक दे दिया। लेकिन उसने ना तो लोन चुकाया और ना ही बैनामे के वक्त सिक्योरिटी के रूप में लिया गया चेक लौटाया। मकान की रजिस्ट्री भी नहीं दी। बार-बार मांग करने पर गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी जा रही है। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने अमानत में ख्यानत, धोखाधड़ी, गाली गलौच करने व जान से मारने की धमकी की धाराओं के अंतर्गत मुकद्मा दर्ज जांच शुरू कर दी है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment