हरिद्वार। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन हरिद्वार के अध्यक्ष चैधरी चरण सिंह ने वरिष्ठ नागरिकों को सुबह शाम घूमने का हरिद्वार क्षेत्र में एकमात्र विकल्प सिंहद्वार से मायापुरी डैम तक नहर की पटरी है। अन्य कोई स्थान घूमने के लिए नहीं है नहर की पटरी पर लोहे के गेट तो लगे हैं लेकिन गेट हर समय खुले रहते हैं। इन कारणों से नहर की पटरी पर चैपाइयां,तिपहिया,एंव दुपहिया वाहन तीव्र गति से दौड़ते हैं। जिन कारणों से वरिष्ठ नागरिकों को घूमने में असुविधा हो रही है। नहर पटरी पर वाहनों की आवाजाही के कारण कई बुजुर्गों को चोट भी लग चुकी है और भविष्य में दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। चैधरी चरण सिंह ने सहायक संभागीय अधिकारी जनपद हरिद्वार को ज्ञापन सौपा उन्होने ज्ञापन में मांग कि है। कि नहर पटरी मार्ग के लोहे के गेटों को बंद कराने एंव शाम के समय तक गेट बंद किया जाए साथ ही पुलिस कर्मचारियों की तैनाती भी हो,जिससे लोगों को दिक्क्तों का सामना ना करना पडे अवैध रूप से खड़ी ठैलियों को हटाने और वाहनों का संचालन बंद हो वरिष्ठ नागरिक सुरक्षित आराम से नहर पटरी पर सैर कर सके ज्ञापन सौपने वालो मे विद्यासागर गुप्ता,सुखबीर सिंह,विकास अग्रवाल,एपीएन सक्सेना,सत्यदेव,चैधरी चरण सिंह,शिवचरण बाबू लाल,सुमन,हरदयाल अरोड़ा,सुभाष चंद्र ग्रोवर,रामसागर सिंह,श्याम सिंह मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment