हरिद्वार। देवभूमि मास्टर्स एथलेटिक एंड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट संगठन की तत्वाधान में उत्तराखंड राज्य से पांचवी नेशनल एथलीट प्रतियोगिता हैदराबाद,तेलंगाना में पदक प्राप्त एवं प्रतिभागियों का सम्मान समारोह टर्मरिक रेस्टोरेंट गड़ी कैंट में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक डोईवाला बृजभूषण गैरोला,पूर्व मुख्य अभियंता सिंचाई रणवीर सिंह चैहान,डी.एस.बाजवा,एवम गबर सिंह नेगी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रदेशभर से आए 40पदक विजेताओं को फूलमाला एवं शॉल से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन की अध्यक्ष अरूण कुमार सूद एवं संचालन संगठन की वरिष्ठ महिला सदस्य श्रीमती मंजीत शर्मा एवं महासचिव सतीश चंद्र चैहान द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्यरूप से पूर्व कोच गुरुफूल सिंह,उपाध्यक्ष जयमल सिंह नेगी,सचिव ललित चंद जोशी,संयुक्त सचिव जी.एन पंत,कोषाध्यक्ष गंभीर सिंह पवार,मीडिया प्रभारी जितेंद्र गुप्ता,सी.के.मुखिया,एवम नरेश नयाल कोच,जगदीश राम,सहित संगठन की अन्य सदस्य उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment