हरिद्वार। गुरुकुल कांगडी समविश्वविद्यालय, हरिद्वार के कन्या गुरुकुल परिसर की दो छात्राओं का 14वी नेशनल सीनियर हाॅकी चैम्पियनशिप के लिए चयन हुआ है। उŸाराखंड हाॅकी के महासचिव नरेन्द्र सिंह बाफोला ने इस बात की पुष्टि पत्र के माध्यम की है। कन्या गुरुकुल परिसर की कोर्डिनेटर प्रो0 सुचित्रा मलिक ने चयनित छात्राओं प्रीति शर्मा तथा स्वाति कटारियाॅ को बधाई दी। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो0 सोमदेव शतान्शु ने कहाॅ कि गुरुकुल की बेटियों ने अपने हुनर के बल पर समाज मे बेहतर मुकाम हासिल किया है। आज के बदले परिवेश मे बेटियाॅ खेल के क्षेत्र मे ऊचांईयाॅ प्राप्त करके अपने कैरियर को संवार रही है। कुलसचिव प्रो0 सुनील कुमार ने इस अवसर पर कहाॅ कि युवाओं मे प्रतिभाओं की कमी नही है, आज बेटियाॅ किसी भी क्षेत्र मे बेटो से कम नही है। शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के प्रभारी डाॅ0 अजय मलिक तथा एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ0शिवकुमार चैहान ने चयनित प्रीति शर्मा तथा स्वाति कटारियाॅ को नेशनल चैम्पियनशिप तथा हल्द्वानी मे चल रहे प्रशिक्षण कैम्प की बधाई दी। कन्या गुरुकुल परिसर की डाॅ0 बिन्दु मलिक, हिमानी शर्मा,प्रो0 मुदिता अग्हिोत्री, प्रो0 सीमा शर्मा, प्रो0 नमिता जोशी आदि ने भी शुभकामनाएं दी है।
हरिद्वार। गुरुकुल कांगडी समविश्वविद्यालय, हरिद्वार के कन्या गुरुकुल परिसर की दो छात्राओं का 14वी नेशनल सीनियर हाॅकी चैम्पियनशिप के लिए चयन हुआ है। उŸाराखंड हाॅकी के महासचिव नरेन्द्र सिंह बाफोला ने इस बात की पुष्टि पत्र के माध्यम की है। कन्या गुरुकुल परिसर की कोर्डिनेटर प्रो0 सुचित्रा मलिक ने चयनित छात्राओं प्रीति शर्मा तथा स्वाति कटारियाॅ को बधाई दी। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो0 सोमदेव शतान्शु ने कहाॅ कि गुरुकुल की बेटियों ने अपने हुनर के बल पर समाज मे बेहतर मुकाम हासिल किया है। आज के बदले परिवेश मे बेटियाॅ खेल के क्षेत्र मे ऊचांईयाॅ प्राप्त करके अपने कैरियर को संवार रही है। कुलसचिव प्रो0 सुनील कुमार ने इस अवसर पर कहाॅ कि युवाओं मे प्रतिभाओं की कमी नही है, आज बेटियाॅ किसी भी क्षेत्र मे बेटो से कम नही है। शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के प्रभारी डाॅ0 अजय मलिक तथा एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ0शिवकुमार चैहान ने चयनित प्रीति शर्मा तथा स्वाति कटारियाॅ को नेशनल चैम्पियनशिप तथा हल्द्वानी मे चल रहे प्रशिक्षण कैम्प की बधाई दी। कन्या गुरुकुल परिसर की डाॅ0 बिन्दु मलिक, हिमानी शर्मा,प्रो0 मुदिता अग्हिोत्री, प्रो0 सीमा शर्मा, प्रो0 नमिता जोशी आदि ने भी शुभकामनाएं दी है।
Comments
Post a Comment