हरिद्वार। आईटीसी मिशन सुनहरा कल शिक्षा कार्यक्रम के तहत लोकमित्र संस्था द्वारा हरिद्वार शहर में ड्रॉपआउट बच्चों हेतु चलाये जा रहे सप्लीमेंट्री लर्निंग सेंटर पर नामांकित बच्चों को स्कूल से जोड़ने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन राजकीय प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर नम्बर 1 में किया गया। कार्यक्रम में 7 विद्यालयों के प्रधानयापक, सहायक अध्यापक एवं अभिभावक व बच्चे शामिल रहे। लोकमित्र समन्वयक जाफरी द्वारा कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया गया व अप्रैल माह में बच्चों के स्कूल नामांकन कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अभिभावकों और शिक्षकों से चर्चा की गई। मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली ने लोकमित्र संस्था व मिशन सुनहरा कल का धन्यवाद करते हुए कहा कि कि शहर में शिक्षा जैसे बुनियादी मुद्दे इतना अच्छा काम किया जा रहा है। किसी को शिक्षित करना भी एक इबादत है,एक पूजा है। राव आफाक अली ने संस्था का पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि वे दिल से चाहते हैं कि उनका आस पड़ोस व समाज शिक्षित व जागरूक हो। राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुरेश दृवेदी कहा कि जल्द ही शहर में ड्रॉपआउट बच्चों की संख्या शून्य हो जाएगी। कार्यक्रम में संस्था के प्रकाशन व टीएलएम आदि की प्रदर्शनी भी लगाई गई। इस अवसर पर लोकमित्र संस्था से जाफरी,कलावती,शालू रानी,इंशा,सानिया,यासमीन,साबिया व प्रा.वि.सलेमपुर का सभी स्टाफ उपस्थित रहा।
हरिद्वार। आईटीसी मिशन सुनहरा कल शिक्षा कार्यक्रम के तहत लोकमित्र संस्था द्वारा हरिद्वार शहर में ड्रॉपआउट बच्चों हेतु चलाये जा रहे सप्लीमेंट्री लर्निंग सेंटर पर नामांकित बच्चों को स्कूल से जोड़ने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन राजकीय प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर नम्बर 1 में किया गया। कार्यक्रम में 7 विद्यालयों के प्रधानयापक, सहायक अध्यापक एवं अभिभावक व बच्चे शामिल रहे। लोकमित्र समन्वयक जाफरी द्वारा कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया गया व अप्रैल माह में बच्चों के स्कूल नामांकन कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अभिभावकों और शिक्षकों से चर्चा की गई। मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली ने लोकमित्र संस्था व मिशन सुनहरा कल का धन्यवाद करते हुए कहा कि कि शहर में शिक्षा जैसे बुनियादी मुद्दे इतना अच्छा काम किया जा रहा है। किसी को शिक्षित करना भी एक इबादत है,एक पूजा है। राव आफाक अली ने संस्था का पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि वे दिल से चाहते हैं कि उनका आस पड़ोस व समाज शिक्षित व जागरूक हो। राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुरेश दृवेदी कहा कि जल्द ही शहर में ड्रॉपआउट बच्चों की संख्या शून्य हो जाएगी। कार्यक्रम में संस्था के प्रकाशन व टीएलएम आदि की प्रदर्शनी भी लगाई गई। इस अवसर पर लोकमित्र संस्था से जाफरी,कलावती,शालू रानी,इंशा,सानिया,यासमीन,साबिया व प्रा.वि.सलेमपुर का सभी स्टाफ उपस्थित रहा।
Comments
Post a Comment