हरिद्वार। भूपतवाला स्थित श्री हनुमान कुटी में विशाल संत समागम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए पंचायती श्री निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर भारत माता मंदिर के श्री महंत ललितानंद जी महाराज ने कहा शिव ही आदि है शिव ही अनादि है शिव और शक्ति के समर्पण का महान पर्व है शिवरात्रि पर्व। कार्यक्रम के आयोजक पंजाबी बाबा जी महाराज ने कहा शिव और शक्ति के मिलन का महापर्व है शिवरात्रि महापर्व यह संपूर्ण सृष्टि शिव से ही उत्पन्न हुई है और एक दिन उसी में समाहित हो जानी है। मनुष्य अपने जीवन में जो कर रहा है जो दे रहा है वहीं वापस लौट कर आना है। इस संसार में सेवा समर्पण दान और सत्कर्म से बढ़कर कुछ नहीं अगर आप अच्छे कर्म करेंगे तो भगवान आपको उसके अच्छे फल प्रदान करेंगे। दान सत्कर्म और परोपकार से बढ़कर कुछ नहीं। इस अवसर पर बोलते हुए श्रीमहंत रवि देव वेदांताचार्य जी ने कहा संपूर्ण सृष्टि भगवान शिव से ही उत्पन्न हुई है और एक दिन उसी में समाहित हो जाना है शिव और शक्ति के पवन मिलन की पावन बेला का महापर्व है शिवरात्रि महापर्व। निर्मल संतपुरा के श्री महंत पूज्य जगजीत सिंह जी महाराज ने कहा यह संपूर्ण सृष्टि एक ओंमकार में समाहित है। वाहेगुरु गुरु नानक देव ने कहा है जीवन में किया गया सत्य कर्म दान धर्म कभी मिथ्या नहीं जाता जो आप दोनों हाथों से दे रहे हैं वह आपके जन्मो-जन्म का प्रालब्ध बन रहा है। सतगुरु नानक नाम जहाज है चढ़े सो उतरे पार। बड़ा अखाड़ा कनखल के सचिव महंत श्री गोविंद दास जी महाराज ने कहा मनुष्य दान सत्कर्म के माध्यम से अपने जीवन को कल्याण की ओर ले जाता है शिवरात्रि महापर्व इस सृष्टि के सर्जन और उत्पत्ति का दिन है। इस अवसर पर बोलते हुए कोतवाल कालीचरण जी महाराज ने कहा संत महापुरुषों की संगत तथा संत महापुरुषों का सानिध्य बड़े ही भाग्य से प्राप्त होता है। गुरु ही मनुष्य को उंगली पड़कर भवसागर पार करते हैं गुरुजनों की महिमा इस संसार में बड़ी ही अपरंपार है। इस अवसर पर महंत प्रहलाद दास,महंत रवि देव महाराज, महंत दिनेश दास, स्वामी ज्ञानानंद,महंत राम मुनि,महंत दुर्गादास,स्वामी रविंद्रानंद,महंत हरिदास महाराज स्वामी खजान दास, महाराज धर्मदास, महाराज रामदास,महाराज सरवन दास, महाराज श्याम गिरी, सहित भारी संख्या में संत महंत भक्तगण उपस्थित थे।
हरिद्वार। भूपतवाला स्थित श्री हनुमान कुटी में विशाल संत समागम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए पंचायती श्री निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर भारत माता मंदिर के श्री महंत ललितानंद जी महाराज ने कहा शिव ही आदि है शिव ही अनादि है शिव और शक्ति के समर्पण का महान पर्व है शिवरात्रि पर्व। कार्यक्रम के आयोजक पंजाबी बाबा जी महाराज ने कहा शिव और शक्ति के मिलन का महापर्व है शिवरात्रि महापर्व यह संपूर्ण सृष्टि शिव से ही उत्पन्न हुई है और एक दिन उसी में समाहित हो जानी है। मनुष्य अपने जीवन में जो कर रहा है जो दे रहा है वहीं वापस लौट कर आना है। इस संसार में सेवा समर्पण दान और सत्कर्म से बढ़कर कुछ नहीं अगर आप अच्छे कर्म करेंगे तो भगवान आपको उसके अच्छे फल प्रदान करेंगे। दान सत्कर्म और परोपकार से बढ़कर कुछ नहीं। इस अवसर पर बोलते हुए श्रीमहंत रवि देव वेदांताचार्य जी ने कहा संपूर्ण सृष्टि भगवान शिव से ही उत्पन्न हुई है और एक दिन उसी में समाहित हो जाना है शिव और शक्ति के पवन मिलन की पावन बेला का महापर्व है शिवरात्रि महापर्व। निर्मल संतपुरा के श्री महंत पूज्य जगजीत सिंह जी महाराज ने कहा यह संपूर्ण सृष्टि एक ओंमकार में समाहित है। वाहेगुरु गुरु नानक देव ने कहा है जीवन में किया गया सत्य कर्म दान धर्म कभी मिथ्या नहीं जाता जो आप दोनों हाथों से दे रहे हैं वह आपके जन्मो-जन्म का प्रालब्ध बन रहा है। सतगुरु नानक नाम जहाज है चढ़े सो उतरे पार। बड़ा अखाड़ा कनखल के सचिव महंत श्री गोविंद दास जी महाराज ने कहा मनुष्य दान सत्कर्म के माध्यम से अपने जीवन को कल्याण की ओर ले जाता है शिवरात्रि महापर्व इस सृष्टि के सर्जन और उत्पत्ति का दिन है। इस अवसर पर बोलते हुए कोतवाल कालीचरण जी महाराज ने कहा संत महापुरुषों की संगत तथा संत महापुरुषों का सानिध्य बड़े ही भाग्य से प्राप्त होता है। गुरु ही मनुष्य को उंगली पड़कर भवसागर पार करते हैं गुरुजनों की महिमा इस संसार में बड़ी ही अपरंपार है। इस अवसर पर महंत प्रहलाद दास,महंत रवि देव महाराज, महंत दिनेश दास, स्वामी ज्ञानानंद,महंत राम मुनि,महंत दुर्गादास,स्वामी रविंद्रानंद,महंत हरिदास महाराज स्वामी खजान दास, महाराज धर्मदास, महाराज रामदास,महाराज सरवन दास, महाराज श्याम गिरी, सहित भारी संख्या में संत महंत भक्तगण उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment