हरिद्वार। हरिद्वार लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को भाजपा द्वारा प्रत्याशी घोषित किए जाने से संत समाज व अखाड़ों ने हर्ष जताया है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरी गिरी महाराज ने त्रिवेंद्र सिंह रावत की सफलता की कामना करते हुए कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत एक कुशल राजनीतिज्ञ, रणनीतिकार व प्रशासक के रूप में अत्यंत प्रभावशाली सिद्ध हुए हैं। संत समाज तथा अखाड़ों के प्रति उनकी निष्ठा व संवेदनशीलता उन्हें एक विशिष्ट आयाम प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि 2021 के महाकुंभ पर्व को कोरोना जैसी भयंकर महामारी के बावजूद जिस कुशलता से त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सफल किया। यह उनकी कार्य कुशलता तथा दक्ष प्रबंधन क्षमता का जीता जागता उदाहरण है। जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर हिमालय पीठाधीश्वर श्रीमहंत वीरेंद्रानंद गिरि महाराज ने कहा त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री काल में पूरे उत्तराखंड का समग्र विकास हुआ। एक सांसद के रूप में भी वह विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे। अखाड़े के अंतर्राष्ट्रीय सचिव श्रीमहंत महेश पुरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में त्रिवेंद्र सिंह रावत की सफलता के लिए हरिद्वार की अधिष्ठात्री देवी मां माया देवी तथा नगर के रक्षक कोतवाल श्री आनंद भैरव की विशिष्ट पूजा अर्चना की जा रही है। जूनागढ़ के देश भर की समस्त सिद्ध पीठों व पौराणिक मंदिरों में भी विशेष अनुष्ठान किए जाएंगे।
Comments
Post a Comment