हरिद्वार। लोकसभा चुनाव आचार संहिता प्रभावी होने के बाद चुनाव को सकुशल और निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए कार्यवाही करते हुए पुलिस ने गुण्डा एक्ट में 353 चालन करने के साथ 132 आरोपियों को तड़ीपार किया है। गैगस्टर एक्ट में 50आरोपियों के खिलाफ 19मुकद्मे दर्ज किए गए और 33आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चुनाव के दौरान नशा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 1,32,00000रुपए कीमत की 24.88307 किलोग्राम स्मैक,चरस आदि बरामद की है। इसके अलावा करीब 66लाख रुपए बाजार कीमत की 1109.74लीटर शराब जब्त की गयी। अवैध हथियार रखने के संबंध में कार्रवाई करते हुए 30तमंचे,36 कारतूस ,1बंदूक व 53चाकू,खुखरी आदि जब्त करने के साथ 1,10,00000 रूपए की नकदी जब्त की गयी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment