हरिद्वार। शैक्षिक यात्राएं छात्रों को रचनात्मक एवं आलोचनात्मक रूप से सोचने का अवसर प्रदान करती है। देखने एवं अनुभव के आधार पर सोचने की कुशलता विकसित करने तथा नवोन्वेषी शिक्षार्थी बनने मे शैक्षिक यात्राएं महत्वपूर्ण घटक का काम करती है। गुरुकुल कांगडी समविश्वविद्यालय परिसर मे शैक्षिक भ्रमण पर आये एचएनबी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के एम.पी.एड. अंतिम वर्ष के छात्रों एवं छात्राओं को सम्बोधित करते हुये विवि के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर एवं प्रभारी डा.शिवकुमार चौहान ने अपने सम्बोधन मे यह बात कही। गढवाल विश्वविद्यालय के एम.पी.एड. के छात्रों एवं छात्राओं ने अपने शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम की शुरूआत गुरुकुल कांगडी समविश्वविद्यालय के दयानंद स्टेडियम परिसर से की। छात्र-छात्राओं को शैक्षिक यात्राओं के महत्व को समझाते हुए डा.शिवकुमार चौहान ने कहा कि यह छात्र जीवन के सबसे यादगार पल होते है। जिनसे प्राप्त अनुभव जीवन को सदैव तरोताजा बनाये रखते है। इस दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं ने भी अपने अनुभव साझा किये । 44छात्र-छात्राओं के दल ने खेल सुविधाओं,पुरातत्व संग्रहालय,केन्द्रीय पुस्तकालय, प्राचीन हॉकी मैदान आदि स्थानों का भ्रमण किया। इस अवसर पर डा.कपिल मिश्रा,डा.अनुज कुमार,डा.प्रणवीर सिंह,सुनील कुमार,अश्वनी कुमार,दिवाकर आदि ने अपने विचार साझा किये। गढवाल विश्वविद्यालय की ओर से डा.गुरदीप सिंह,डा.संदीप एवं अन्य शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment