हरिद्वार। जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने आदेश जारी करते हुए कहा कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सुचारू एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु मतदान कार्मिकों के नियुक्ति आदेश एवं अन्य आवश्यक पत्रादि निरन्तर जनपद स्तर से,जनपद हरिद्वार के समस्त कार्यालयाध्यक्षों/विभागाध्यक्षों को प्रेषित किये जा रहे है। जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर कहा कि आगामी तिथियों में कतिपय राजपत्रित अवकाशों के दृष्टिगत समस्त कार्यालयाध्यक्षों विभागाध्यक्षों को आदेशित किया जाता है कि वे निर्वाचन सम्बन्धी डाक एवं पत्रादि को अवकाश तिथियों में अनिवार्यतः प्राप्त करने हेतु अपने कार्यालय के एक कार्मिक की निरन्तर तैनाती अनिवार्य रूप से अपने कार्यालय में सुनिश्चित करेंगे। इस आदेश की अवहेलना किया जाना अक्षम्य होगा। लापरवाही व अनुपालन नहीं किये जाने की स्थिति में सम्बन्धित के विरूद्ध लोक प्रतिनिधत्व अधिनियम-1951 के सुसंगत प्राविधानों के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment