हरिद्वार। श्री रामलीला समिति मौ.लक्कड़हारान की और से ज्वालापुर में आयोजित श्रीराम कथा के आठवें दिवस की कथा का श्रवण कराते हुए श्रद्धालुओं से नाम जप और गौ रक्षा के लिए आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति घर में गाड़ी और गैराज तो बना रहा है। लेकिन गाय और गौशाला नहीं बना रहा है,जोकि बहुत बड़ी विडंबना है। अवसर पर श्रीपंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के स्वामी गोविन्ददास महाराज,भागवताचार्य देवेन्द्र कृष्ण आचार्य ने भी श्रद्धालुओं को आशीवर्चन प्रदान किए। समिति के अध्यक्ष श्रीराम सरदार,मंत्री प्रदीप पत्थरवाले,संयोजक प्रवीण मल्ल,प्रबंधक नितिन अधिकारी,नरेन्द्र अधिकारी,आशुतोष चक्र पाणि,अरुण भक्त,दिपांकर चक्रपाणि,शिवांकर चक्रपाणि,शोभित खेड़ेवाले,उदित वशिष्ठ,सत्यम अधिकारी,गोविंद मल्ल, शांतनु सरायवाले,हर्षित अधिकारी आदि ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। राहुल श्रोत्रिय ने सपरिवार भगवत पूजन किया।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment