हरिद्वार। लोकसभा के प्रथम चरण में सम्पन्न चुनाव में मुरादाबाद (ठाकुरद्वारा) से पूर्व सांसद व भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रहे स्व०ठाकुर सवेश सिंह की अस्थियां विधि विधान के साथ नमामि गंगा घाट पर गंगा में उनके पुत्र सुशांत सिंह ने प्रवाहित की। बतातें चलंे कि स्व.ठाकुर सर्वेश सिंह का मतदान के एक दिन बाद हदृयाघात से आकस्मिक मौत हो गयी। बुधवार को अस्थि प्रवाह किया गया। इससे पूर्व मुरादाबाद से उनके अस्थि कलश यात्रा हरिद्वार के लिए रवाना हुयी,जिस पर विभिन्न मार्गों पर श्रद्धाजलि अर्पित की। अस्थि कलश यात्रा मे बडी संख्या मे उनके समर्थकों ने अपने नेता को श्रद्धासुमन अर्पित किये। ज्ञात रहे कि सवेश सिंह क्षेत्र के कददावर नेता रहे। श्रद्धाजलिं देने वालों मे उनके समधी संजीव कौशल,आशुतोष शर्मा, भूषण ननकानी,भारत भूषण शर्मा,विवेक मिश्रा,अधीर कौशिक,उत्तम सिंह चौहान एडवोकेट सहित हरिद्वार व रुडकी से विभिन्न संगठनों से जुड़े पद्वाधिकारी शामिल हुए।
Comments
Post a Comment