हरिद्वार लोस सीट पर 690130पुरूष,603188 महिलाओं ने डाले वोट
हरिद्वार। हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के कुल 2035726 मतदाताओं में से 1293362 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 690130पुरूष तो 603188 महिलाओं ने वोट डाले। कम मतदान प्रतिशत रहने के कारण राजनीतिक गुणाभाग भी तेज हो गया है। इस बार पुरूषों के मुकाबले महिला मतदाताओं ने उत्साह नही दिखाया। हरिद्वार संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 14 विधानसभा क्षेत्र में केवल डोईवाला विधानसभा क्षेत्र ही ऐसा रहा जहां पुरुष मतदाताओं के बजाय महिला मतदाताओं की संख्या मतदान करने में ज्यादा रही। 14 विधानसभा क्षेत्रों में सबसे ज्यादा धर्मपुर क्षेत्र में 1111956 मतदाताओं ने जबकि सबसे कम रुड़की विधानसभा क्षेत्र में 70483 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। हरिद्वार लोकसभा सीट के लिए संपन्न लोस चुनाव में जनपद में कुल 983214 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया,इनमें 532310 पुरुष मतदाता एवं 450866 महिला मतदाताओं ने वोट डाले। इसके अलावा 38 ट्रांसजेंडर मतदाता भी शामिल है। जनपद में कुल 66.85 मतदान का प्रतिशत दर्ज किया गया है। जबकि हरिद्वार संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की बात करें तो कुल 63.53 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। हरिद्वार जनपद में सर्वाधिक रानीपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कुल पड़े वोट 93124 में से 57569 पुरुष एवं 49865 महिला मतदाताओं के अलावा साथ ट्रांसजेंडर ने भी मतदान किया। इस तरह कुल 177106 मतदाताओं में से 107441 मतदाताओं ने वोट डाले। जनपद में सबसे कम रुड़की विधानसभा में मतदान हुआ यहां 70883 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया इनमें से 37535 पुरुष एवं 32942 महिलाएं शामिल हैं। जनपद के 11 विधानसभाओं में से तीन विधानसभा क्षेत्रों रानीपुर, खानपुर तथा हरिद्वार ग्रामीण में मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 1 लाख से अधिक रही। जनपद में कुल 147848 मतदाता हैं जिनमें से 776977 पुरुष एवं 693729 महिला मतदाताओं के अलावा 142 ट्रांसजेंडर भी शामिल है। अगर हरिद्वार संसदीय क्षेत्र की बात करें तो क्षेत्र में कुल 20 लाख 35हजार 726 मतदाता है। ज्ञात रहे की हरिद्वार संसदीय क्षेत्र में हरिद्वार जनपद के 11 विधानसभा क्षेत्रों के अलावा देहरादून जनपद के तीन विधानसभा धर्मपुर, डोईवाला तथा ऋषिकेश भी शामिल है। शनिवार को निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार हरिद्वार विधानसभा में कुल 85827 मत पड़े जिनमें से 46367 पुरुष एवं 39453 महिला मतदाता ने वोट डाले। रानीपुर में 107441 मतदाताओं ने वोट डाले,जिनमें 57569 पुरुष एवं 49865 महिला मतदाता शामिल है। ज्वालापुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में 88875 मतदाताओं ने मतदान किया इनमें 48300 पुरुष एवं 40567 महिला मतदाता शामिल है। इसी तरह भगवानपुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो यहां कुल 92153 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। अधीन में 50393 पुरुष एवं 41507 महिला मतदाता शामिल रही। झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र में कुल 86741 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया जिनमें 47305 पुरुष एवं 39436 महिला मतदाता शामिल है। पिरानकलियर क्षेत्र में पड़े कुल 93502 में से 50154 पुरुष एवं 40347 महिलाओं ने वोट डालें। रुड़की विधानसभा क्षेत्र में 70483, खानपुर में 105193 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें से 56598 पुरुष एवं 48594 महिला मतदाताओं के अलावा एक ट्रांजिस्टर मतदाता शामिल है। मंगलौर में 76868 में से 42686 पुरुष एवं 34174 महिला, लक्सर विधानसभा में 75438 मताधिकार का प्रयोग किया गया दिन में से 41131 पुरुष एवं 34306 महिला मतदाताओं ने वोट डाले। इसी तरह हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में 100693 मतदाताओं ने ने वोट डाले दिन में 54066 पुरुष एवं 46422 महिला मतदाता शामिल है। वहीं देहरादून जनपद के धर्मपुर विधानसभा की बात करें तो यहां कुल 111956 मतदाताओं ने अपने ने वोट डाले,इनमें 58445 पुरुष एवं 53508 महिलाएं शामिल है। डोईवाला विधानसभा में 106277 मतदाताओं ने वोट डाले जिनमें 53072 पुरुष एवं 53204 महिला मतदाता शामिल है। ऋषिकेश विधानसभा के 91915 मतदाताओं ने वोट डाले जिनमें 46303 पुरुष एवं 45610 महिला मतदाता शामिल है। इस तरह से इस बार हरिद्वार संसदीय क्षेत्र में कुल 1293362 मत पड़े है। यानि कुल 63.53 फीसदी मतदान हुआ है। खास बात यह है कि हरिद्वार संसदीय क्षेत्र की 14 विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो डोईवाला में पुरुषों से अधिक महिला मतदाताओं ने वोट डाले।
Comments
Post a Comment