हरिद्वार। श्री स्वामी भूमानंद हॉस्पिटल के यूरोलॉजिस्ट डा.गौरव गुप्ता ने दूरबीन द्वारा मरीज की खराब किडनी निकालने का सफल ऑपरेशन कर मरीज को नया जीवन दिया है। डा.गौरव गुप्ता ने बताया कि 50 वर्षीया दीपा मेहरा पेट के दाहिने हिस्से में दर्द की शिकायत लेकर हॉस्पिटल आयी थी। मरीज को भर्ती करने के बाद उनकी जांच की गयी तो पता चला कि दाहिनी किडनी खराब हो चुकी है और उसमे बड़ी पथरी भी है। सीटी स्कैन करने पर सामने आया कि किडनी में मवाद जमा हो गया है। जिसकी वहज से पेशाब बनना भी बंद हो गया है। डा.गुप्ता ने बताया कि ऐसी स्थिति में बड़ा चीरा देना पड़ता है और मरीज को स्वस्थ होने में भी काफी समय भी लग जाता है। इसको देखते हुए मरीज का दूरबीन से सफल ऑपरेशन किया गया। जिसमें मात्र 5 सेंटीमीटर का चीरा लगाकर किडनी को पत्थर सहित निकाल दिया गया। मरीज को 2 दिन के भीतर ही अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और अब मरीज पूरी तरह स्वस्थ है। मरीज दीपा मेहरा ने अस्पताल और डा.गुप्ता का आभार व्यक्त किया कि समय से इलाज मिलने की वजह से उन्हें असहनीय दर्द से निजात मिल सकी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment