हरिद्वार। समाजसेवी एवं उद्योगपति अतुल मगन एंव अजय मगन की बडी माता दादी पुष्पावती की 11वीं पुण्यतिथि पर संत समाज एवं समाजसेवियों ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। पुण्यतिथि के अवसर पर अतुल मगन एंव अजय मगन के कनखल स्थित आवास पुष्पा सदन में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। दिवंगत पुष्पावती के परिजनों,संतों,समाजसेवियों व समाज के गणमान्य लोगों ने हवन में आहुति देकर उन्हें नमन किया। महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद महाराज ने कहा कि श्रीमद्भागवत में कहा गया है कि देह का अंत होता है। मानव शरीर नश्वर है। आत्मा अजर अमर है। उन्होंने कहा कि सभी को अपने माता-पिता का सम्मान करना चाहिए। अतुल मगन एंव अजय मगन का उनकी बडी माता दादी के प्रति आदर और श्रद्धा का भाव सभी के लिए अनुकरणीय है। बाबा हठयोगी ने कहा कि दिवंगत पुष्पावती ममतामयी मां और कुशल गृहिणी थी। उन्होंने परिवार को उच्च कोटि के संस्कार दिए। बडी दादी से मिले संस्कारों का अनुसरण करते हुए अतुल मगन एंव अजय मगन समाज सेवा में अपना योगदान कर रहे हैं। प्रोफेसर महावीर अग्रवाल व प्रोफेसर सोमदेव शतांशु ने दिवंगत पुष्पावती को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि मां परिवार का अभिन्न हिस्सा होती है। परिवार के लालन पालन में मां की भूमिका सबसे अहम होती है। दिवंगत पुष्पावती ने परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारी का कुशलता से निर्वाह करते हुए महिलाओं के उत्थान एवं उनके हितों के संरक्षण संवर्धन में अग्रणी भूमिका निभाई। उनका संघर्षपूर्ण जीवन सभी के लिए प्रेरणादायी है। अतुल मगन एंव अजय मगन ने कहा कि उनकी बडी माता दादी पुष्पावती बेहद धार्मिक स्वभाव की महिला थी। उनके परिवार में छह पीढ़ियों से यज्ञ परंपरा का पालन किया जा रहा है। आज माता पुष्पावती भले ही भौतिक रुप से संसार में नहीं है। लेकिन उनके विचार और उनसे मिले संस्कार उन्हें हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे। मंहत गोविन्द दास,स्वामी रविदेव शास्त्री,स्वामी दिनेश दास,अनिल गोयल,डॉ अतुल मगन,डॉ.अजय मगन,गिता मगन,पूजा मगन, चिरायु मगन,तेजस मगन,समन्य मगन,शालिनी मगन,माता शोभा मगन, परिवार के सभी सदस्यों ने सभी संत महापुरूषों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
Comments
Post a Comment