हरिद्वार। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार द्वारा रविवार से आयोजित की जा रही अंडर-16 डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग के पहले दिन तीन मैच खेले जाएंगे। जिसमें गु्रप ए में वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी एवं पैसीनेट क्रिकेट एकेडमी के बीच वीजी स्पोर्टस ग्राउंड पर एवं प्रकाश क्रिकेट एकेडमी व एक्लीलेंस क्रिकेट एकेडमी के बीच जमालपुर क्रिकेट ग्राउंड पर तथा ग्रुप बी में जिमखाना क्रिकेट एकेडमी व हरिद्वार क्रिकेट क्लब के बीच वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर लीग मैच होंगे। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के अध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि लीग में जनपद की 12टीम में भाग ले रही हैं। लीग मैचों में प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन जनपद टीम में किया जाएगा। चयनित जनपद की टीम इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग में प्रतिभाग करेगी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment