हरिद्वार। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड के तत्वावधान में आयोजित अंडर-19 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग के अंतर्गत काशीपुर में हाईलैंडर क्रिकेट एकेडमी मैदान पर हरिद्वार बी और टिहरी गढ़वाल की टीमों के बीच खेले गए लीग मैच में हरिद्वार बी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 2विकेट से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टिहरी गढ़वाल की टीम ने 50ओवर में 5विकेट पर 285रन का स्कोर बनाया। जिसमें रोहित कुमार यादव 114,शुभम रावत 50,जैद सलीम 37,अर्पित कोठारी 25, कृष्णा गर्ग ने 28रन बनाए। हरिद्वार बी की तरफ से मौहम्मद कैफ व अर्जुन चौधरी 2-2, मेहंदी हसन ने 1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए हरिद्वार बी टीम 38.5 ओवर में 8 विकेट पर 289रन बनाकर मैच जीत लिया। हरिद्वार बी की तरफ से अजय कुमार 62, शोभित प्रजापति 61,शहंशाह आलम 59,अर्जुन चौधरी 32,आर्यन व आदिदेव सैनी ने 23-23 रन बनाए। टिहरी गढ़वाल की तरफ से किशन वीर,अंश सेमवाल,रोहित कुमार यादव ने 2-2विकेट लिए। निखिल व त्रिगुनयात ने 1-1विकेट लिया। आयुष क्रिकेट एकेडमी छिद्दरवाला के मैदान पर देहरादून बी और हरिद्वार ए के मध्य खेले गए लीग मैच में देहरादून बी ने 108रन से जीत दर्ज कर सेमीफाईनल में स्थान बनाया। मैच में पहले बैटिंग करते हुए देहरादून बी ने 50 ओवर में 7विकेट पर 299रन बनाए। जिसमें निशु पटेल 93,राज तोपवाल 80,अमन प्रताप सिंह 38,शंकर थापा ने 22रन बनाए। हरिद्वार ए की तरफ से कृष्णा सिंह 2,संदीप सिंह,शिवम शर्मा, हिमांशु भारद्वाज व संदीप ने 1-1विकेट लिया। 300 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरिद्वार ए 45.3ओवर में 191रन पर आउट हो गयी। देहरादून बी ने 108रन से मैच जीत लिया। हरिद्वार ए की तरफ से दक्ष अरोड़ा 53,हिमांशु भारद्वाज 36,पार्थ रावत 19,तन्मय गौतम ने 14रन बनाए। देहरादून बी तरफ से ऋतिक दुहुन व निशु पटेल ने 2-2,सक्षम,राज तोपवाल,शान खरोला ने 1-1विकेट लिया। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के अध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल एवं अन्य पदाधिकारियों ने सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली हरिद्वार बी टीम के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।
Comments
Post a Comment