हरिद्वार। वैदिक गौशला लक्सर के अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने बताया कि संतों के आशीर्वाद तथा पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के प्रयासों से बनने वाली गौशाला का भूमि पूजन 5 जून को किया जाएगा। भूमि पूजन प्रदेश सरकार के पशुधन एवं गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा करेंगे। राजेश रस्तोगी ने बताया कि भूमि पूजन कार्यक्रम में कई संत महापुरूष,गणमान्य लोग तथा गौसेवक शामिल रहेंगे। राजेश रस्तोगी ने बताया कि गौशाला भूमि पूजन के लिए ग्रामीण अभियंत्रण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता नितिन पांडे से मुलाकात भी की गयी। इस दौरान माया सिंह चौहान,गौसेवक मनोहर भट्ट एडवोकेट,अंकुश कुमार एड़वोकेट,अजय ठाकुर एड़वोकेट,मुख्य गौसेवक सचिन बंसवाल आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment