हरिद्वार। विश्व थैलीसीमिया दिवस पर इएमए की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इएमए के कैम्प कार्यालय बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस एंड केंसर रिसर्च सेंटर अलीपुर आनन्द नगर बहादराबाद में हुई बैठक में जानकारी देते हुए डा.केपीएस चौहान ने कहा कि 8मई को विश्व थैलीसीमिया दिवस पर इएमए के सौजन्य से कैंसर रिसर्च सेंटर अलीपुर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। डा.चौहान ने कहा कि सभी नागरिक, छात्र, चिकित्सक रक्तदान शिविर में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment