हरिद्वार। घर से ऋषिकेश जाने की बात कह कर निकले जगजीतपुर निवासी 19वर्षीय रक्षित वालिया का चार दिन बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया है। परिजन उसकी तलाश में दर-दर भटक रहे हैं। चार दिन पूर्व जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश वालिया का पौत्र रक्षित वालिया पुत्र अमित वालिया निवासी शिव मंदिर जगजीतपुर कनखल ऋषिकेश जाने की बात की कहकर घर से निकला था। देर रात तक भी उसके वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। सभी जगह तलाश करने पर भी उसका कुछ पता नहीं चलने पर परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर तलाश करने की गुहार लगायी है। जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश वालिया ने बताया कि रक्षित की तलाश में पूरा परिवार भटक रहा है। सभी उसकी कुशलता को लेकर चिंतित हैं। बेटे के इंतजार में मां दरवाजे पर टकटकी लगाए हुए है। पूरा परिवार मानसिक परेशानी से जूझ रहा है। कनखल पुलिस भी उसकी तलाश कर रही है। रक्षित वालिया के पिता अमित वालिया ने सोशल मीडिया के माध्यम से रक्षित वालिया से घर लौटने की मार्मिक अपील की है। अमित वालिया ने कहाकि रक्षित वालिया की मां का बुरा हाल है। पुत्र के इंतजार में उसके आंसू भी नहीं थम रहे हैं। पूरा परिवार परेशान है। अमित वालिया ने कहा कि यदि रक्षित का कुछ पता चले तो मोबाइल नंबर 9837135028/8475024071 पर अवश्य दें। कनखल पुलिस को भी सूचना दे सकते हैं। थाना कनखल प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि रक्षित वालिया की तलाश की जा रही है। जांच पड़ताल जारी है। शीघ्र ही उसे सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment