हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार द्वारा आयोजित अंडर-16 जिला क्रिकेट लीग के चौथे दिन हरिद्वार क्रिकेट क्लब व लकसर क्रिकेट एकेडमी के बीच जमालपुर क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए लीग मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए हरिद्वार क्रिकेेट क्लब ने 40 ओवर में 5 विकेट पर 237रन बनाए। जिसमें कुशाग्र पांडे 104,आदित्य कटारिया 50,साहिर शर्मा 28, अभिवन चौहान ने 22रन बनााए। लकसर क्रिकेट एकेडमी की तरफ से अहमजीत सिंह 2, साबिर और सौम्य प्रताप ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए लकसर क्रिकेट एकेडमी 23.4ओवर में 86रन ही बना सकी और हरिद्वार क्रिकेट क्लब ने 151रन से मैच जीत लिया। लकसर की तरफ कृष्णा मलवाल ने 21रन बनाए। हरिद्वार क्रिकेट क्लब की तरफ से शौर्य चौहान,आदित्य कटारिया व राघव कमेरिया ने 3-3विकेट लिए। एचसीसी के कुशाग्र पांडे को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी व वीजी स्पोर्टस क्रिकेट एकेडमी के बीच वीजी ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी ने 38.4ओवर में 163रन बनाए। जिसमें मौहम्मद जैद 26,अर्शलान 28,उत्तम भारद्वाज 29,तमीम ने 20रन बनाए। वीजी स्पोर्टस की तरफ से तेजस कौशिक 3,आदित्य गिरी, नारंग त्यागी और रूद्राक्ष कपिल ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए वीजी स्पोर्टस ने 36.5 ओवर में 9विकेट पर 164रन बनाकर मैच जीत लिया। जिसमें अर्णव सैनी 51,रूद्राक्ष कपिल 22,कुशाग्र ने 21रन बनाए। वीर शौर्य की तरफ से मौहम्मद जैद 3,तमीम व युग अग्रवाल 2-2 तथा आकाश कुमार ने 1विकेट लिया। वीजी स्पोर्टस के गेंदबाज तेजस कौशिक को मैन आफ द मैच चुना गया। नवयुवक क्रिकेट एकेडमी रूड़की व प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी के बीच पीएसए ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नवयुवक क्रिकेट एकेडमी की टीम 23.1ओवर में 90रन पर आउट हो गयी। नवयुवक की तरफ से रजत दास 31,वंश 23 व मौहम्मद शाद ने 20रन बनाए। प्रकाश स्पोर्टस की तरफ से सनत खुराना 4, तन्मय 3,मौहम्मद सादिक व अनिकेत ने 1-1विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रकाश स्पोर्टस ने 22.3 ओवर में 5 विकेट पर 94रन बनाकर मैच जीत लिया। जिसमें साकेत 29,अवि शुक्ला ने 26रन बनाए। नवयुवक क्रिकेट एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी में मौहम्मद शाद 4 व कार्तिक ने 1 विकेट लिया। पीएसए के गेंदबाज सनत खुरान को मैन ऑफ द मैच चुना गया। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के पदाधिकारियों ने मैन ऑॅफ द मैच चुने गए खिलाड़ियों को पुरूस्कार प्रदान किए। अंपायरिंग राहुल गुप्ता,स्वतंत्र चौहान,मिंटू कुमार, मंजीत, शहंशाह आलम व चिराग तथा स्कोरिंग अश्विनी कुमार मौर्य, रितेश यादव व देव सेठी ने की। एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज कुमार एवं सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि बृहष्पतिवार को वीजी स्पोर्टस व एक्सीलेंस के बीच वीजी ग्राउंड पर, जिमखाना व राईजिंग स्टार के बीच पीएसए ग्राउंड पर तथा केएलसीए व नाइनटी नाइन के बीच एचसीसी मैदान पर मैच खेल जाएंगे।
Comments
Post a Comment