हरिद्वार। पीसीएस जे परीक्षा पास कर जज बने परितोष पालीवाल का रविदास लीला समिति कढ़च्छ ज्वालापुर के पदाधिकारियों ने ढोल नगाड़ें बजाकर और फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य श्यामल कुमार ने कहा कि दलित समाज के युवा शिक्षा,प्रशासनिक सेवा,बैंक,न्यायिक सेवा सहित सभी क्षेत्रो मे उच्च मुकाम हासिल कर देश की प्रगति मे योगदान कर रहे है। पीसीएस जे परीक्षा मे परितोष पालीवाल की सफलता से समाज मे खुशी की लहर है। उनकी इस सफलता से अन्य युवाओ को भी प्रेरणा मिलेगी। कड़ी मेहनत और माता-पिता के आशीर्वाद से परितोष पालीवाल ने उच्च सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग परितोष पालीवाल की सफलता से प्रेरणा लेकर बाबा साहब डा.भीमराव अंबेडकर के दिखाए मार्ग पर चलते हुए पढ़ाई पर फोकस करें और उच्च मुकाम हासिल करें। स्वागत करने वालों में राजेंद्र पटेल,राकेश कुमार,पूर्व सभासद मेहरचंद,योगेंद्र पाल रवि,विनोद कुमार,पवन कुमार,निर्वतमान पार्षद नेपाल सिंह,राजेंद्र कटारिया,महेश उनियाल,शेखर उनियाल,तीर्थपाल रवि,प्रवेश कुमार,अजय कुमार,विजय कुमार एडवोकेट,सूर्य सेन,मधुकांत पालीवाल,रजनीश पालीवाल,सुभाष पालीवाल,पदम पालीवाल,सरिता, लक्ष्मी,विनोद कुमार विशु,महेंद्र पाल सिंह,कमल सिंह,महिपाल सिंह,गोपाल पालीवाल आदि शामिल रहे।
Comments
Post a Comment