हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद हरिद्वार के समस्त नागर निकायों की मतदाता सूची में कई मतदाताओं के नाम दर्ज न होने तथा मतदाता सूची में अंकित नामों में कई त्रुटियांें होने के कारण समस्त वार्डो में 7दिनों का विशेष शिविर लगाकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने/अपमार्जन/संशोधन हेतु दावें/आपत्ति प्राप्त करने के निर्देश दिये गए थे। उन्होंने बताया कि समस्त उप जिलाधिकारी,समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नगर निगम,नगर पालिका परिषद,नगर पंचायत तथा जनपद के समस्त नागर निकायोें के वार्डो में अभियान की अवधि 05 दिन और आगे बढ़ाये जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सात दिनों के अभियान में पॉच दिन (5दिन बढ़ाए गए) और शिविर लगाया जाना सुनिश्चित करें,शिविर में प्राप्त होने वाले मतदाता सूची से सम्बंधित दावें/आपत्ति की जॉच कराते हुए प्रस्ताव जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी को अपनी संस्तुति सहित दिनांक 16मई तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें,ताकि प्रस्तावों को समय से राज्य निर्वाचन आयोग को प्रेषित किया जा सके। उन्होंने इस कार्य को शीर्ष प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित कराने के निर्देश सभी उपजिलाधिकारियों एवं समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को दिये।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment