हरिद्वार। भारतीय क्रिकेट टीम के टी-20विश्वकप जीतने पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के पदाधिकारियों व क्रिकेट प्रेमियों ने टीम को बधाई दी और मिठाईयां बांटी। एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने कहा कि 17साल बाद भारतीय टीम का टी-20विश्वकप जीतना पूरे देश के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल का प्रदर्शन किया। भारतीय टीम की जीत पर हर्ष व्यक्त करने वालों में विकास गोयल,संजीव कुमार, प्रदीप शर्मा,परमिन्दर,चंद्रमोहन बड़थ्वाल,सुखबीर सिंह,ललित सचदेवा,कुमार अहलावत,देवेंद्र शर्मा,निशीथ शर्मा,मयंक शर्मा,रचित कुमार,किशोर अरोड़ा,शलभ गोयल,राहुल गुप्ता,मोहित शर्मा, अंकित शर्मा,धर्मवीर सिंह,मोहम्मद शाहनवाज,अश्विनी कुमार,अंशुल बिष्ट,अमोल कुमार आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment