हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर कांवड़ यात्रा से पूर्व हिल बाईपास की मरम्मत करवाने और कांवड़ यात्रा के दौरान खोलने की मांग की है। सेठी ने कहा कि कांवड़ यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिससे कांवड़ यात्रा के दौरान स्थानीय निवासियों को आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ती है। कई बार तो एंबुलेंस भी जाम के कारण अस्पताल तक नही पहुंच पाती है और दूध, सब्जी,गैस की गाड़िया भी नही आ पाती है। इसके लिए सबसे बेहतर विकल्प हिल बाईपास मार्ग है। इस मार्ग का उपयोग यात्रा के जाम से बचने के लिए किया जा सकता है। लेकिन वन विभाग की बाध्यता के चलते मार्ग का उपयोग नहीं हो पाता है। इसलिए सरकार को वन विभाग की औचारिकताओं को पूरा करते हुए मार्ग की मरम्मत आदि कराकर इसे खोलना चाहिए। जिससे डाक कांवड यात्रा के दौरान स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिल सके। मांग करने वालो में मुख्य रूप से भूदेव शर्मा,एसएन तिवारी,अनिल कोरी,धर्मपाल प्रजापति,सुभाष ठक्कर,महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया,पंकज माटा,नाथीराम सैनी,सुनील मनोचा,प्रीतकमल, राकेश सिंह,नंदकिशोर पांडे,पवन पांडे,दीपक शर्मा,आशीष अग्रवाल,अनुज सिंह,सचिन अग्रवाल आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment