ळरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा वर्तमान समय मे चलाये जा रहे अभियान ड्रग्स फ्री देव भूमि को नशा मुक्त करने नशा अवैध शराब, स्मैक, चरस, गांजा आदि तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए निर्देशन के अनुपालन में थानाध्यक्ष थाना बहादराबाद के पर्यवेक्षण में अधीनस्थ कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए जिसके अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा स्मैक, चरस, अवैध शराब के कारोबार मैं संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने व ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान को सफल बनाने हेतु थाना बहादराबाद क्षेत्र में सतर्क दृष्टि बनाए हुए हैं तथा मुस्तैदी से गस्त कर रही है। दिनांक-27.07.24 को सल्फर मोड के पास निकट शान्तरशाह के पास आरोपी शिवकुमार पुत्र राजाराम निवासी मूलदासपुर माजरा थाना बहादराबाद, जिला हरिद्वार के कब्जे से 269.42ग्राम चरस के साथ पकडा गया। जिसके विरुद्ध थाना बहादराबाद हरिद्वार पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment