हरिद्वार। थाना कनखल पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के 3सदस्यों को गिरफ्तार कर अलग- अलग स्थानों से चोरी की गयी7 मोटरसाइकिल बरामद की हैं। बरामद मोटरसाइकिल में दो थाना कनखल में दर्ज बाइक चोरी के मुकद्मों से संबंधित हैं। शेष 5 के संबंध में पुलिस जानकारी जुटा रही है। अजीतपुर निवासी अनुज कुमार द्वारा दर्ज कराए गए बाइक चोरी के मामले की जांच पड़ताल के लिए गठित पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए जियापोता जमालपुर रोड़ पर मोहसिन उर्फ हाथी पुत्र मोहब्बत,सावेज पुत्र मुर्तजिम निवासी गाड़ोवाली थाना पथरी व लक्की पुत्र अनिल निवासी ग्राम टटेरी अग्रवाल मंडी बागपत उत्तर प्रदेश को चोरी की मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपियों की निशानदेही पर जंगल में छिपाकर रखी गयी 6 अन्य मोटरसाइकिल बरामद की गयी। पुलिस टीम में थाना प्रभारी भावना कैंथोला,एसएसआई सुभाषचंद,एसआई चरण सिंह, एएसआई ललित मोहन अधिकारी,हेडकांस्टेबल शूरवीर,जसवीर,कुशलानंद,कांस्टेबल प्रलव व कुलदीप शामिल रहे।
Comments
Post a Comment