हरिद्वार। श्रीगीता विज्ञान आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती ने कहा कि प्रकृति परमात्मा की गोद है,जिससे प्यार करने वाला व्यक्ति सुखद और चिरायु जीवन की अनुभूति करता है। लक्सर रोड के गंगा भोगपुर-तिलकपुरी में कृषकों को प्राकृतिक खेती की ओर लौटने का सुझाव देते हुए स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती ने कहा कि देश में अंधाधुंध बढ़ रहे शहरीकरण और गांवों की सिकुड़ती आबादी पर चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों ने गांवों को सुविधा संपन्न बना दिया हैं 80 फीसदी गांवों में सड़कें और विद्युत व्यवस्था उपलब्ध होने के बाद भी किसान गांव छोड़कर शहर की ओर पलायन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अन्न और जल परमात्मा की करेंसी हैं। जिनके अंतःकरण में प्रविष्ट होने पर ही आत्मा चैतन्य होती है। अन्न,जल और वायु के बिना मानव जीवन संभव ही नहीं है और गांव में यह तीनों वस्तुएं शुद्ध रूप में उपलब्ध होती हैं। कोरोना काल की भयावहता पर शहर एवं गांव का तुलनात्मक विश्लेषण प्रस्तुत करते हुए उन्होंने कहा कि गांव की तुलना में शहरी व्यक्तियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है। इसका मुख्य कारण यही है कि शहरों की वायु, भोजन और जल तीनों अशुद्ध हैं। उन्होंने कहा कि सभी कृषक गोपालन कर शुद्ध देसी खाद का निर्माण करें और रासायनिक कृषि छोड़कर ऑर्गेनिक युग की ओर लौटें। तभी देश और समाज का कल्याण होगा। इस अवसर पर तीन गांवों के किसान मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment