हरिद्वार। भूपतवाला स्थित होटल में आयोजित जनता दल यूनाइटेड की बैठक में जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष व संयोजक मोहित नवानी ने प्रदेश में संगठन का विस्तार करते हुए देहरादून के गुरुचरन लाल सड़ाना को प्रदेश उपाध्यक्ष एवं गड़वाल मंडल प्रभारी,हरिद्वार के शिवालिक नगर के समाजीसेवी जितेन्द्र मिश्रा को प्रदेश महासचिव और नैनीताल के भीमताल के मुकेश पाण्डेय को प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कुमाऊं मंडल प्रभारी और देहरादून के पत्रकार रविसरन को प्रदेश प्रवक्ता,हरिद्वार के तीर्थ पुरोहित आशु तुमम्बड़िया को प्रदेश सचिव, ज्वालापुर के आशीष कालरा को हरिद्वार जिला महासचिव,आदेश मारवाड़ी को हरिद्वार महानगर अध्यक्ष,ऋषिकेश की समाजसेवी पूजा चौहान को ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र सचिव मनोनीत किया। मोहित नवानी ने बताया कि जनता दल यूनाइटेड राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एनडीए सरकार में महत्वपूर्ण भूमिका में है। जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार की जनकल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। उत्तराखंड में बूथस्तर तक संगठन का विस्तार कर जेडीयू जल्द ही तीसरे विकल्प के रूप में उभरेगा। आगामी नगर निकाय चुनाव,पंचायत चुनाव और 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव मजबूती से लड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी में सभी कार्यकर्ताओं को पूरा सम्मान दिया जाएगा और मेहनत करने वाले कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ाया जाएगा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment