हरिद्वार। दीपावली पर लक्ष्मी पूजन को लेकर असमंजस के बीच गंगा सभा ने भी 1नवंबर को दीपावली मनाने का निर्णय लिया है। तीर्थ पुरोहितों की सबसे बड़ी संस्था श्रीगंगा सभा की विद्वत परिषद के विद्वानों का मत है कि शास्त्रों और ज्योतिष के अनुसार 1नवंबर को ही लक्ष्मी पूजन किया जाना चाहिए। गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ का कहना है सभी महत्वपूर्ण ग्रंथों और ज्योतिषीय पुस्तकों में स्पष्ट रूप से 1नवंबर को दीपावली मनाया जाने का उल्लेख है। इसके आधार पर श्रीगंगा सभा और उसके सभी सदस्य 1नवंबर को ही लक्ष्मी पूजन करेंगे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment