हरिद्वार। भेल की 51वर्ष पुरानी श्रीरामलीला समिति सैक्टर 1 भेल,ने मंच पूजन कर लीला का मंचन विधिवत् शुरु कर दिया। मंच पूजन पंडित भोला दत्त जोशी ने कराया। रामलीला समिति के संरक्षक डॉ.हिमांशु द्विवेदी, अध्यक्ष अश्वनी सिंह,सचिव राधेश्याम सिंह,कोषाध्यक्ष गौरव ओझा कलाकारों के साथ मंच पूजन कर रामलीला का ध्वज मंचके शिखर पर बांधा गया समिति के सचिव ने जानकारी दी भेल स्थित सेक्टर-1 की रामलीला सबसे पुरानी है यह पूरे भेल क्षेत्र की एक मात्र रामलीला का मंच हुआ करता था जिसका अयोजन भेल प्रबंधिका करती थी और विभिन्न सेक्टरों दर्शक राम लीला को देखने आते थे। मंच पूजन मे मुख्य रूप से वीरेंद्र नेगी,धनजय यादव,सुबोध कुमार,राकेश कुमार, संजय वर्मा,राज कुमार आदि मौजूद थे
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment